पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर ICC ने फिर दिया बड़ा अपडेट
ICC's Update on Champions Trophy: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) का एक दल इन दिनों पाकिस्तान में है और चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के मद्देनजर चल रही तैयारियों का जायजा ले रहा है। आईसीसी के दल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक़वी से मुलाकात करके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन के लिए हो रही तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर की है।
समय से पूरा हो जाएगा काम
पीसीबी चीफ ने आईसीसी के निरीक्षण दल को जानकारी दी कि स्टेडियमों के अपग्रेडेशन का काम समय से पूरा हो जाएगा।
विश्व स्तरीय आयोजन के बारे में हुई चर्चा
आईसीसी के दल ने पीसीबी चीफ के साथ मुलाकात की और उनके साथ टूर्नामेंट के आयोजन के लिए विश्व स्तरीय तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
सुरक्षा के होंगे चाक चौबंद इंतजाम
पीसीबी चीफ ने आईसीसी के दल को इस बात का भरोसा दिलाया कि स्टेडियमों में टीमों की कड़ी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
आईसीसी ने जाहिर की है संतुष्टि
आईसीसी के दल ने कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम में तैयारियों के साथ और सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी संतुष्टि जाहिर की है।
टीम इंडिया के भाग लेने पर है संशय
पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत करने टीम इंडिया जाएगी या नहीं इसपर संशय बरकरार है। भारत सरकार की अनुमति के बगैर भारतीय टीम पाकिस्तान दौरा नहीं करेगी और ऐसा होने की संभावना बेहद कम है।
फरवरी-मार्च में होगा आयोजन
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होने जा रहा है। टूर्नामेंट की 8 साल बाद वापसी हो रही है और इसमें मेजबान पाकिस्तान सहित 8 टीमें भाग लेंगी।
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited