WTC Points Table में टीम इंडिया कहां पहुंची, पाकिस्तान का तो हाल बेहाल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर पर 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 0-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी थी। लेकिन इस बार बांग्लादेश ने अंदरूनी कलह से जूझ रही पाकिस्तानी टीम को दो टेस्ट मैच में करारी मात देकर पहली बार सीरीज अपने नाम करने में सफल रही। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले 10 विकेट से पटखनी दी थी। रावलपिंडी में खेले गए दूसरे मुकाबले की पहली पारी में 31 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद लिट्टन दास की साहसिक 138 रन की शतकीय पारी की बदौलत वापसी करने में सफल रही और अंत में टेस्ट मैच भी 6 विकेट के अंतर से अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में हाल बेहाल हो गया। पाकिस्तान-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के बाद जानिए कौन सी टीम है किस पायदान पर?

पहले पायदान पर टीम इंडिया
01 / 09

पहले पायदान पर टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में अबतक खेले 9 टेस्ट में 6 जीत, 2 हार और एक के साथ पहले पायदान पर है। टीम इंडिया के खाते में 74 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 68.52 का है। भारतीय टीम के खाते में 2 डिमेरिट अंक भी हैं।

दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया
02 / 09

दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया

मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 12 मैच में 8 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ के साथ दूसरे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया के खाते 62.50 के जीत प्रतिशत के साथ 90 अंक हैं। उसके खाते में 10 डिमैरिट अंक भी हैं।

तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड
03 / 09

तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की अंक तालिका में 6 मैच में 3 जीत और हार के साथ तीसरे पायदान पर है। उसके खाते में कुल 36 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 50 है।

चौथे स्थान पर पहुंचा बांग्लादेश
04 / 09

चौथे स्थान पर पहुंचा बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को पटखनी देकर अंक तालिका में 6 मैच में 3 जीत और 3 हार के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का जीत प्रतिशत बराबर है लेकिन 3 डिमैरिट प्वाइंट की वजह से बांग्लादेश को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा है। उसके खाते में 33 अंक हो गए हैं।

पांचवें पायदान पर खिसका इंग्लैंड
05 / 09

पांचवें पायदान पर खिसका इंग्लैंड

भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-4 से करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए लगातार 5 टेस्ट मैच जीतकर चौथे पायदान पर पहुंच गई थी। लेकिन बांग्लादेश ने पाकिस्तान को मात देकर उसे पांचवें स्थान पर धकेल दिया है। श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर और लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में जीत के बाद उसके खाते में 15 मैच में 8 जीत और 6 हार के साथ कुल 81 अंक हो गए हैं। इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 45 है। उसके खाते में 19 डिमेरिट प्वाइंट भी हैं।और पढ़ें

छठे स्थान पर खिसका दक्षिण अफ्रीका
06 / 09

छठे स्थान पर खिसका दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में छठे पायदान पर खिसक गई है। उसके खाते में 6 टेस्ट में 2 जीत, तीन हार और एक ड्रॉ के बाद 28 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका टीम का जीत प्रतिशत 38.89 का है।

सातवें स्थान पर काबिज है श्रीलंका
07 / 09

सातवें स्थान पर काबिज है श्रीलंका

श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सातवें पायदान पर काबिज है। इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम 6 मैच में 2 जीत और 4 हार के साथ सातवें पायदान पर काबिज है। उसका जीत प्रतिशत 33.33 है। उसके खाते में 24 अंक हैं।

आठवें पायदान पर खिसका पाकिस्तान
08 / 09

आठवें पायदान पर खिसका पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आठवें पायदान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान के खाते में 7 मैच में 2 जीत और 5 हार के साथ 16 अंक हैं। उसका जीत प्रतिशत 19.05 का रह गया है। पाकिस्तानी टीम के खाते में 8 डिमैरिट प्वाइंट भी दर्ज हैं।

वेस्टइंडीज नौवें पायदान पर
09 / 09

वेस्टइंडीज नौवें पायदान पर

वेस्टइंडीज की टीम 9 मैच में 1 जीत, 6 हार और 2 ड्रॉ के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार से पहले वो नौवें पायदान पर थी और नौवें पर ही कायम है। विंडीज के खाते में 16 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 22.22 का है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited