बांग्लादेश को रौंदकर WTC प्वाइंट्स टेबल में कहां पहुंचा भारत, जानिए ताजा अपडेट

WTC Points Table after India Bangladesh First Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 280 रन के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य जीत के लिए बांग्लादेश के सामने रखा था लेकिन मेहमान टीम 234 रन बनाकर ढेर हो गई। इस जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले पायदान पर और मजबूत हो गई है। जबकि बांग्लादेश को नुकसान हुआ है। जानिए भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट के बाद कैसा है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का हाल?

01 / 09
Share

भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 10 मैच में 7 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट फतह करने के बाद भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 71.67 हो गया है और वो पहले स्थान पर और मजबूती से काबिज हो गई है। टीम इंडिया के खाते में 86 अंक और 2 डिमेरिट प्वाइंट्स हैं।

02 / 09
Share

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे चक्र में 12 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 8 में उसे जीत और 3 में हार मिली है। एक मैच ड्रॉ समाप्त हुआ है। ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 का है। उसके खाते में 90 अंक और 10 डिमैरिट प्वाइंट्स हैं।

03 / 09
Share

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है। न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशक 50 है। कीवी टीम ने अबतक खेले 6 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 3 में उसे जीत और 3 में हार मिली है। उसके खाते में 36 अंक हैं और कोई डिमेरिट अंक नहीं है।

04 / 09
Share

श्रीलंका क्रिकेट टीम

श्रीलंका क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। श्रीलंका ने अबतक खेले 7 टेस्ट में से तीन में जीत हासिल की है जबकि चार में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। श्रीलंका का जीत प्रतिशत 42.86 है और उसके खाते में 36 अंक हैं।

05 / 09
Share

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर काबिज है। इंग्लैंड ने अबतक खेले 16 टेस्ट में 8 में जीत हासिल की है जबकि 7 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था। एक मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 42.19 है। उसके खाते में 81 अंक हैं। इस दौरान उसे 19 डिमेरिट प्वाइंट भी मिले हैं।

06 / 09
Share

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में हार के बाद बांग्लादेश की टीम छठे पायदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में काबिज है। बांग्लादेश ने अबतक खेले 7 टेस्ट में 3 में जीत हासिल की है जबकि 4 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। उसके खाते में 33 अंक हैं और 3 डिमेरिट प्वाइंट हैं। बांग्लादेश 39.29 जीत प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर है।

07 / 09
Share

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 38.89 जीत प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में अबतक खेले 6 मैच में से 2 में उसे जीत मिली है जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ड्रॉ रहा है। उसके खाते में 28 अंक हैं।

08 / 09
Share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 0-2 के अंतर से हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गई थी। वो अभी भी उसी स्थान पर बनी हुई है। पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 19.05 है। अबतक खेले 7 टेस्ट में से पाकिस्तान को 2 में जीत और 5 में हार मिली है। उसके खाते में 16 अंक हैं। इस दौरान उसे 8 डिमेरिट प्वाइंट्स भी मिले हैं।

09 / 09
Share

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में अंक तालिका में आखिरी यानी नौवें पायदान पर काबिज है। वेस्टइंडीज का जीत प्रतिशत 18.52 है। विंडीज को अबतक खेले 9 टेस्ट मैच में से एक में जीत मिली है जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2 टेस्ट मैच ड्रॉ समाप्त हुए।