विनेश की घटना के बाद बदल देना चाहिए रेसलिंग के ये 4 नियम
किसी भी खिलाड़ी के साथ भविष्य में विनेश फोगाट के साथ जो हुआ ऐसा न हो इसके लिए भविष्य में वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (UWW) को तत्काल ये 4 नियम बदल देना चाहिए। ऐसा किसी स्पोर्ट्स फैन ने नहीं बल्कि अमेरिका के ओलंपिक चैंपियन जॉर्डन बरोज ने भी मांग की है।
विनेश की घटना के बाद बदल देने चाहिए ये नियम
पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम अधिक वेट होने के कारण विनेश फोगाट को खाली हाथ स्वदेश लौटना पड़ा। एक दिन पहले अपना सिल्वर मेडल सुनिश्चित करने वाली विनेश को फाइनल के दिन डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।
रेसलिंग नियमों में हो बदलाव
100 ग्राम अधिक वेट होने के कारण विनेश फोगाट का ओलंपिक मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन को अपने नियमों में बदलाव करना चाहिए।
अमेरिकी चैंपियन ने रखी मांग
विनेश फोगाट की घटना भविष्य में और किसी के साथ न हो इसके लिए अमेरिकी ओलंपिक चैंपियन रेसलर जॉर्डन बरोज ने वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन से नियमों में बदलाव करने की मांग की है।
इन नियमों में हो बदलाव
जॉर्डन बरोज ने जिन नियमों में बदलाव की मांग की है उसमें पहला नियम है-दूसरे दिन के वेट में 1 किलोग्राम तक छूट दी जाए।वेट करने का वक्त 8.30 से बढ़ाकर 10.30 कर दिया जाए।अगर किसी फाइनलिस्ट का वेट दूसरे दिन ज्यादा हो तो अगले फाइनल में उस पर जुर्माना लगाया जाए।सेमीफाइनल में जीत के साथ दोनों को मेडल सुनिश्चित हो और गोल्ड उसे मिले जो दूसरे दिन भी वेट पर खरा उतरे।
100 ग्राम ज्यादा वेट के कारण चूकी थी विनेश
पहले दिन 3 बाउट जीतने के बाद विनेश फोगाट फाइनल में पहुंची थी, लेकिन दूसरे दिन 100 ग्राम अधिक वेट होने के कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।
CSA में खारिज हुई थी अपील
डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ विनेश फोगाट ने CSA में अपील की थी, लेकिन उनकी यह अपील खारिज हो गई जिसके बाद उन्हें सिल्वर मेडल मिलने का सपना टूट गया था।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited