भारत ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के लिए बदल जाएगा समय और प्लेटफॉर्म, फ्री में ऐसे देखें लाइव

India vs Australia Perth Test live streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर 2024 से होने वाली है। इस सीरीज के पहले मैच का आयोजन पर्थ में किया जाने वाला है। भारत इस बार 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इसको देखने का तरीका हालांकि बदलने वाला है। नए प्लेटफॉर्म पर इसकी स्ट्रीमिंग की जाएगी।

कितने बजे शुरू होगा मैच
01 / 06

कितने बजे शुरू होगा मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत 22 नवंबर 2024 से होने वाली है। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से होगी और टॉस सुबह 7:20 बजे आयोजित किया जाने वाला है।

पर्थ में भारत का खराब रिकॉर्ड
02 / 06

पर्थ में भारत का खराब रिकॉर्ड

पर्थ में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। टीम को पिछली सीरीज में यहां पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था जिसमें भारतीय बल्लेबाज केवल 36 रन बना पाए थे।

भारतीय टीम का स्क्वॉड
03 / 06

भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।और पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
04 / 06

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।

भारत में कैसे देखें लाइव
05 / 06

भारत में कैसे देखें लाइव

भारत में पर्थ टेस्ट को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। वहीं मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है। हालांकि इसके लिए आपके पास सब्सक्रीप्शन होना जरूरी है।

पर्थ टेस्ट को फ्री में ऐसे देखें लाइव
06 / 06

पर्थ टेस्ट को फ्री में ऐसे देखें लाइव

पर्थ टेस्ट मैच आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं। हालांकि यह सुविधा सिर्फ डीडी फ्री डिश और अन्य DTT (Digital Terrestrial Television) उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी। जो डीडी स्पोर्ट्स चैनल केबल टीवी या DTH प्लेटफॉर्म जैसे डिशटीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी और टाटा प्ले पर प्रसारित होगा उस पर इसका मुफ्त में प्रसारण नहीं होगा।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited