IND vs AUS: गाबा में इन 3 ऑस्ट्रेलियाई से रहना होगा टीम इंडिया को सावधान

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और यदि टीम इंडिया को बढ़त हासिल करना है तो गाबा में 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा।

01 / 05
Share

मार्नस लाबुशेन

टीम इंडिया को जिस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है वह है मार्नस लाबुशेन। वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं।

02 / 05
Share

गाबा में लाबुशेन

गाबा में मार्नस लाबुशेन का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस मैदान पर उन्होंने 8 मैच में 63.8 की औसत और 163 की स्ट्राइक रेट से 894 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 3 फिफ्टी और 2 शतक है और उनका सर्वाधिक स्कोर 175 रन है।

03 / 05
Share

स्टीव स्मिथ

खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टीव स्मिथ इस मैदान पर अपनी फॉर्म हासिल कर सकते हैं। इस मैदान पर उन्होंने 11 मैच में 40 की औसत से 760 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 5 फिफ्टी और 1 शतक शामिल है। इस मैदान पर उनका सर्वाधिक स्कोर 130 रन है।

04 / 05
Share

ट्रेविस हेड

टीम इंडिया को जिससे खतरा है उस सूची में तीसरे नंबर पर ट्रेविस हेड हैं। एडिलेड में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले हेड ने गाबा के मैदान पर 8 मैच में 49.8 की औसत से 543 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 175 रन है। उन्होंने इस मैदान पर 3 फिफ्टी और 2 शतक लगाए हैं।

05 / 05
Share

हेड का गाबा में प्रदर्शन

शानदार फॉर्म में चल रहे हेड भारत के लिए हालिया समय में भले सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं, लेकिन भारत के लिए राहत की खबर यह है कि पिछली तीन पारियों में वह यहां खाता भी नहीं खोल पाए हैं।