भारत और ऑस्ट्रेलिया का रोमांचक मुकाबला देखने सिडनी में पहले दिन पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ फैंस

IND vs AUS 5th Test Day First Match Record Break Audience: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुरू हो चुका है। दोनों टीमों के बीच हुए पहले दिन के रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए रिकॉर्ड तोड़ फैंस पहुंचे। फैंस की भीड़ ने 49 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

01 / 05
Share

भारत ने जीता टॉस

सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में मेहमान टीम भारत ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन टीम इंडिया ने 72.2 ओवर में 185 रन बनाए।

02 / 05
Share

बुमराह ने दिया पहला झटका

सिडनी टेस्ट के पहले दिन के अंतिम समय में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी का आगाज किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर पवेलियन भेज दिया।

03 / 05
Share

रिकॉर्ड तोड़ फैंस पहुंचे स्टेडियम

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन अब तक की सबसे अधिक उपस्थिति दर्ज की। इस मुकाबले को देखने के लिए 47,566 फैंस स्टेडियम में मौजूद थे।

04 / 05
Share

49 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे मुकाबले को देखने के लिए रिकॉर्ड फैंस पहुंचे। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 1976 के बाद से किसी टेस्ट के लिए यह सबसे बड़ी भीड़ थी। फैंस की भीड़ ने 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

05 / 05
Share

एमसीजी में भी पहुंची थी भीड़

सिडनी में भारी भीड़ ने सीरीज में पहले भी एक और रिकॉर्ड बनाया था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने तीसरे टेस्ट के दौरान टेस्ट मैच के लिए अब तक की सबसे बड़ी भीड़ की मेजबानी की थी।