ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट चटकाने में माहिर हैं ये भारतीय गेंदबाज
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। इससे पहले जानने की कोशिश करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किन पांच गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
रवि अश्विन
भारतीय दिग्गज गेंदबाज रवि अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट चटकाने में माहिर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2011 से अभी तक 22 मैचों में कुल 114 विकेट लिए हैं।
अनिल कुंबले
अनिल कुंबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 1996 से 2008 के बीच कुल 20 मैचों में 111 विकेट लिए हैं।
हरभजन सिंह
भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 1998 से 2013 के बीच18 मैचों में कुल 95 विकेट लिए हैं।
रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उन्होंने 2013 से अभी तक 17 मैचों में 89 विकेट लिए हैं।
कपिल देव
भारतीय दिग्गज कपिल देव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। उन्होंने 1979 से 1992 के बीच 20 मैचों में कुल 79 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर रोहित ओपनिंग करते हैं तो कैसा होगा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर
श्लोका-राधिका या रिलायंस की मालकिन नीता नहीं बल्कि इस हसीना के पास है परिवार का सबसे महंगा हार.. कीमत इतनी की खरीद लें देश
गोद में बच्चा लेकर पढ़ती थीं रायपुर की श्वेता दीवान, ऐसे बनीं छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा की टॉपर
दुनिया भर में छिपी 5 कम रेटिंग वाले अनूठी लोकेशन, नहीं जाओगे तो पड़ सकता है पछताना
वेट लॉस के लिए साल 2024 में बेहद पॉपुलर रहे ये 5 डाइट प्लान, आलिया से लेकर सारा तक सभी ने किया फॉलो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited