थका देता था, खुश हूं नहीं आया है यह बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने जताई हैरानी

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होने जा रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा के न होने से काफी खुश हैं। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है।

क्यों खुश है यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
01 / 05

क्यों खुश है यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुज ने भारतीय टीम को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम में चेतेश्वर पुजारा के न होने से वह काफी खुश हैं। उन्होंने पुजारा के टीम में न होने पर हैरानी जताई।

ऑस्ट्रेलिया में शानदार है पुजारा का रिकॉर्ड
02 / 05

ऑस्ट्रेलिया में शानदार है पुजारा का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। अब तक उन्होंने 25 टेस्ट की 45 पारियों में 49.38 की औसत से 2,074 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 204 रन है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक
03 / 05

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक

चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 11 अर्धशतकीय पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी कमी निश्चितरुप से खलने वाली है।

क्या बोले जोश हेजलवुड
04 / 05

क्या बोले जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड ने पुजारा के न होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा 'मैं खुश हूं कि वह इस टीम का हिस्सा नहीं है। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो क्रीज पर ज्यादा समय बिताते हैं। वह सभी गेंदबाजों को थका देते हैं।

एक साल पहले खेला था आखिरी टेस्ट
05 / 05

एक साल पहले खेला था आखिरी टेस्ट

चेतेश्वर पुजारा एक साल से भी ज्यादा वक्त से टेस्ट टीम से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुन 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था। उस मैच में उन्होंने क्रमश: 14 और 27 रन बनाए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited