थका देता था, खुश हूं नहीं आया है यह बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने जताई हैरानी

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होने जा रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा के न होने से काफी खुश हैं। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है।

01 / 05
Share

क्यों खुश है यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुज ने भारतीय टीम को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम में चेतेश्वर पुजारा के न होने से वह काफी खुश हैं। उन्होंने पुजारा के टीम में न होने पर हैरानी जताई।

02 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया में शानदार है पुजारा का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। अब तक उन्होंने 25 टेस्ट की 45 पारियों में 49.38 की औसत से 2,074 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 204 रन है।

03 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक

चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 11 अर्धशतकीय पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी कमी निश्चितरुप से खलने वाली है।

04 / 05
Share

क्या बोले जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड ने पुजारा के न होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा 'मैं खुश हूं कि वह इस टीम का हिस्सा नहीं है। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो क्रीज पर ज्यादा समय बिताते हैं। वह सभी गेंदबाजों को थका देते हैं।

05 / 05
Share

एक साल पहले खेला था आखिरी टेस्ट

चेतेश्वर पुजारा एक साल से भी ज्यादा वक्त से टेस्ट टीम से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुन 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था। उस मैच में उन्होंने क्रमश: 14 और 27 रन बनाए थे।