Team India के लिए लकी नहीं है पर्थ का मैदान, विश्वास नहीं तो देख लें रिकॉर्ड

IND vs AUS 1st Test, Team India Record At Perth Ground: दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के आगाज से पहले जानते हैं कि वहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का कैसा रिकॉर्ड है।

01 / 05
Share

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला 22 से

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के पर्थ मैदान पर खेला जाएगा।

02 / 05
Share

दोनों टीमों के बीच होंगे इतने मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इसके आधार पर ही दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए दबेदारी दिखाएगी।

03 / 05
Share

पहला मैच नहीं खेंलगे रोहित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। वे व्यक्तिगत कारणों से पहला मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।

04 / 05
Share

सिर्फ एक मैच हुआ है पर्थ में

पर्थ के पर्थ मैदान पर अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मुकाबला खेला गया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। यह मुकाबला 14 से 18 दिसंबर 2018 के बीच खेली गई थी।

05 / 05
Share

कोहली ने खेली थी विराट पारी

पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेली थी। उन्होंने 257 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 123 रन बनाए थे। उनको पैट कमिंस ने आउट किया था।