IND vs AUS: रोहित शर्मा आउट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में ऐसी मजबूत प्लेइंग-11 हो सकती है टीम इंडिया की
Team India strong playing 11 Against AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में करारी हार के बाद टीम इंडिया अब इस महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। इस दौरान पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम से बाहर रह सकते हैं। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर सकते हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कुछ ऐसी मजबूत प्लेइंग-11 हो सकती है।
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा।
अलग-अलग वेन्यू पर होंगे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच होंगे सभी मैच अलग-अलग वेन्यू पर होंगे। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में, दूसरा मुकाबला एडिलेड में, तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में, चौथा मुकाबला मेलबर्न में और पांचवां मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा।
पहला मुकाबला सुबह 8 बजे से
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला सुबह 7.50 बजे से होगा। इसी तरह तरह दूसरी मुकाबला सुबह 9.30 बजे से, तीसरा मुकाबला सुबह 5.50 बजे से, चौथा मुकाबला सुबह 5 बजे से और पांचवां मुकाबला भी सुबह 5 बजे से खेला जाएगा।
रोहित रह सकते हैं बाहर
भारत को सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा की कमी खल सकती है। रोहित व्यक्तिगत कारणों से टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं, कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में कुछ ऐसी प्लेइंग-11 हो सकती है। टीम में यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और आकाश दीप को शामिल किया जा सकता है।
आपको फिट बनाकर खरीद ली Land Rover Defender, नंबर भी लिया VIP
गजब हो रहा! ब्रह्मांड में दिखा अपनी तरह का अनोखा ब्लैक होल, जो इन मायनों में है अलग
भोजपुरी की लता मंगेशकर हैं शारदा सिन्हा, जानें कहां से की पढ़ाई-लिखाई
Citadel Screening: लंबे समय बाद खिल-खिलाकर हंसी Samantha Ruth Prabhu, हौसला बढ़ाने पहुंचे Arjun-Aditya Kapoor
गाजे-बाजे का खर्चा बचाकर इन TV सितारों ने गुपचुप रचाई शादी, न हींग लगी न फिटकरी मिला रंग चोखा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited