IND vs AUS: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया टीम को इस भारतीय खिलाड़ी से रहना होगा सावधान

IND vs AUS 2nd Test, Virat Kohli Best Test Innings: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं थे। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है। लेकिन एडिलेड में भी होने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत के एक बल्लेबाज से सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि उनका बल्ला जमकर चलता है।

01 / 05
Share

पहले मुकाबले में दर्ज की जीत

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पटखनी दी।

02 / 05
Share

सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पर्थ टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी और इसके साथ ही टीम ने इंडिया सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

03 / 05
Share

दूसरा मुकाबला एडिलेड में

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा रोमांचक टेस्ट मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू होगा। यह मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत सुबह 9.30 से होगी।

04 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया टीम को रहना होगा सावधान

एडिलेड टेस्ट मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम को भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से सावधान रहने की जरूरत है। कोहली का एडिलेड में शानदार रिकॉर्ड है।

05 / 05
Share

कोहली का एडिलेट में विराट रिकॉर्ड

विराट कोहली का एडिलेड में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2012 से अभी तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें 63.62 की औसत से 509 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और एक अर्धशतक जड़े हैं।