बांग्लादेश के खिलाफ T20 में इन पांच भारतीयों का गरजा है बल्ला, टॉप-5 में से 4 ले चुके हैं संन्यास

Indian Batsman Most Run Against Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इडिया का शानदार प्रदर्शन रहा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीन टी20 मैचों की सीरीज में उतरेगी। इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं। इन पांच में से चार खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।

रोहित शर्मा
01 / 05

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ जमकर बल्ला चला है। उन्होंने 2009 से 2024 के बीच कुल 13 मैचों में सबसे ज्यादा 477 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

शिखर धवन
02 / 05

शिखर धवन

विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन भी बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 2014 से 2019 के बीच कुल 10 मैचों में 277 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी खेली थी। पिछले दिनों उन्होंने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहा था।

विराट कोहली
03 / 05

विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी बांग्लादेश के खिलाफ रन बनाए हैं। उन्होंने 2014 से 2024 के बीच 6 मैचों में कुल 230 रन बनाए हैं। उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी खेली थी। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने भी टी20 को अलविदा कह दिया था।

केएल राहुल
04 / 05

केएल राहुल

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में जमकर बल्ला चला था। उनका बल्ला टी20 में भी जमकर चलता है। उन्होंने 2018 से अभी तक 6 मैचों में 149 रन बनाए हैं। उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े हैं।

सुरेश रैना
05 / 05

सुरेश रैना

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना भी बांग्लादेश के खिलाफ रन बनाने में माहिर रहे हैं। उन्होंने 2009 से 2018 के बीच 8 मैचों में 128 रन बनाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited