बांग्लादेश के खिलाफ T20 में इन पांच भारतीयों का गरजा है बल्ला, टॉप-5 में से 4 ले चुके हैं संन्यास

Indian Batsman Most Run Against Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इडिया का शानदार प्रदर्शन रहा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीन टी20 मैचों की सीरीज में उतरेगी। इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं। इन पांच में से चार खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।

01 / 05
Share

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ जमकर बल्ला चला है। उन्होंने 2009 से 2024 के बीच कुल 13 मैचों में सबसे ज्यादा 477 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

02 / 05
Share

शिखर धवन

विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन भी बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 2014 से 2019 के बीच कुल 10 मैचों में 277 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी खेली थी। पिछले दिनों उन्होंने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहा था।

03 / 05
Share

विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी बांग्लादेश के खिलाफ रन बनाए हैं। उन्होंने 2014 से 2024 के बीच 6 मैचों में कुल 230 रन बनाए हैं। उन्होंने दो अर्धशतकीय पारी खेली थी। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने भी टी20 को अलविदा कह दिया था।

04 / 05
Share

केएल राहुल

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में जमकर बल्ला चला था। उनका बल्ला टी20 में भी जमकर चलता है। उन्होंने 2018 से अभी तक 6 मैचों में 149 रन बनाए हैं। उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े हैं।

05 / 05
Share

सुरेश रैना

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना भी बांग्लादेश के खिलाफ रन बनाने में माहिर रहे हैं। उन्होंने 2009 से 2018 के बीच 8 मैचों में 128 रन बनाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।