IND vs BAN: पहले टी20 में टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों पर होगी खास नजर

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। रोहित के टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद बतौर कप्तान सूर्या के लिए यह दूसरी सीरीज है। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में इन 5 खिलाड़ियों पर नजर रहेगी।

01 / 05
Share

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं थे। टी20 क्रिकेट में एकबार फिर वह एक्शन में नजर आएंगे। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी पांड्या धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनके पास टी20 क्रिकेट में भारत का सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका है।

02 / 05
Share

सूर्यकुमार यादव

भारत के मिस्टर 360 डिग्री अब कप्तान जरूर बन गए हैं, लेकिन फैंस को उनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता है। बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या के पास इस फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका है।

03 / 05
Share

संजू सैमसन

भारत के सबसे अनलकी खिलाड़ियों की सूची में संजू सैमसन का नाम सबसे ऊपर है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग करने का मौका मिला है। नए कप्तान सूर्या का यह दांव देखने लायक होगा।

04 / 05
Share

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से टी20 क्रिकेट की शुरुआत की है उन्होंने सोचने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में फैंस को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी उनसे कुछ आकर्षक पारी देखने की उम्मीद होगी।

05 / 05
Share

मयंक यादव

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में रफ्तार के किंग मयंक यादव को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। आईपीएल में उन्होंने अपनी रफ्तार से सबको अपना फैन बना लिया था। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ उनकी गेंदबाजी का फैंस को इंतजार रहेगा।