बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी T20 में भारत की प्लेइंग 11, गंभीर के चहेते को मिल सकता है डेब्यू का मौका

​India Likely XI For 3rd T20I Against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। आइए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी और किस खिलाड़ियों को बाहर रह कर इंतजार करना पड़ेगा।


टीम इंडिया ने जीती सीरीज
01 / 05

टीम इंडिया ने जीती सीरीज

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली है। टीम ने दोनों ही मैचों में बांग्लादेश को एक पल के लिए भी वापसी का समय नहीं दिया और दबदबा कायम रखा।

हैदराबाद में आखिरी मुकाबला
02 / 05

हैदराबाद में आखिरी मुकाबला

भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी मैच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस छोटे से मैदान पर जमकर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है।

हर्षित राणा कर सकते हैं डेब्यू
03 / 05

हर्षित राणा कर सकते हैं डेब्यू

तीसरे टी20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम कई बदलावों के साथ उतर सकती है और अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मौका दे सकती है। इसके तहत टीम स्टार गेंदबाज और गंभीर के चहेते हर्षित राणा को आखिरकार टीम इंडिया के लिए डेब्यू करवा सकती है।

तिलक और बिश्नोई को मिल सकता है मौका
04 / 05

तिलक और बिश्नोई को मिल सकता है मौका

तिलक वर्मा और रवि बिश्वोई को भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। तिलक वर्मा ने मुंबई के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली है और उन्हें शिवम दुबे की जगह शामिल किया गया है। वे रियान पराग की जगह ले सकते हैं। वहीं बिश्नोई को वरुण चक्रवर्ती की जगह शामिल किया जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग 11
05 / 05

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग 11

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नीतिश कुमार रेड्डी,तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्वोई, मयंक यादव, हर्षित राणा।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited