भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों में होगी टक्कर

IND vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से हो रहा है। यह मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।

कोलकाता में पहला टी20 मुकाबला
01 / 07

कोलकाता में पहला टी20 मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में 22 जनवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। इस टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर।

भारत का पलड़ा भारी
02 / 07

भारत का पलड़ा भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 24 टी20 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 13 मैच भारत ने जीते हैं और 11 मैच इंग्लैंड के पक्ष में गए हैं। आखिरी बार दोनों टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ी थी जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।

सूर्यकुमर यादव बनाम जोस बटलर
03 / 07

सूर्यकुमर यादव बनाम जोस बटलर

पहला बैटल सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर के बीच होगा। सूर्यकुमार यादव ने 78 मैच में 2,570 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 21 फिफ्टी है, वहीं जोस बटलर ने 129 मैच में 3,389 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 25 फिफ्टी शामिल है।

सूर्यकुमार यादव बनाम जोस बटलर
04 / 07

सूर्यकुमार यादव बनाम जोस बटलर

कप्तानी की बात करें तो यहां भी सूर्यकुमार यादव भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक एक भी सीरीज नहीं हारी है। आखिरी बार भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था।

हार्दिक पांड्या बनाम लियाव लिविंग्स्टन
05 / 07

हार्दिक पांड्या बनाम लियाव लिविंग्स्टन

दो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और लियाम लिविंग्सटन के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। हार्दिक ने 109 टी20 मैच में 1,700 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 71 रन जबकि लिविंस्टन ने 55 मैच खेले हैं और 881 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 103 रन है।

फिल सॉल्ट बनाम संजू सैमसन
06 / 07

फिल सॉल्ट बनाम संजू सैमसन

फिल सॉल्ट ने 38 मैच में 1106 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 4 फिफ्टी है। वहीं सैमसन ने 37 मैच में 810 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 2 फिफ्टी है।

एक्स फैक्टर हार्दिक पांड्या
07 / 07

एक्स फैक्टर हार्दिक पांड्या

भारत और इंग्लैंड के इस टी20 सीरीज में भारत के लिए एक्स फैक्टर हार्दिक पांड्या होंगे। हार्दिक के आने से न केवल टीम में बैलेंस नजर आता है बल्कि एक अतिरिक्त बल्लेबाज को भी शामिल करने का मौका मिलता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited