होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

447 दिन बाद वनडे में शमी की वापसी, निशाने पर होगा महारिकॉर्ड

​Mohammed Shami Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 के बाद अब वनडे सीरीज का रोमांच शुरू होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से ये सीरीज भारत और इंग्लैंड दोनों ही देशों के लिए बेहद जरूरी रहने वाली है। इस श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी रहने वाले हैं। वे लंबे समय बाद वनडे में वापसी कर रहे हैं और उनके सामने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहने वाला है।


447 दिनों बाद लौटेंगे शमी 447 दिनों बाद लौटेंगे शमी
01 / 06
Share

447 दिनों बाद लौटेंगे शमी

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद 447 दिनों तक वनडे से गायब रहने के बाद अब वापसी करने को तैयार हैं। शमी ने आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल खेला था।

मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड
02 / 06
Share

मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने अब तक वनडे में 101 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 100 पारियों में 195 विकेट झटके हैं। उनका स्ट्राइक रेट काफी शानदार है और वे हर टीम के खिलाफ दमदार नजर आते हैं।

03 / 06
Share

बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका

मोहम्मद शमी के पास वनडे में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। वे अगर पहले वनडे में 5 विकेट ले लेते हैं तो 50 ओवर फॉर्मेंट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

04 / 06
Share

मिचेल स्टार्क के पास रिकॉर्ड

वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल मिचेल स्टार्क के पास है। स्टार्क ने 102 मैचों की 102 पारियों में 200 विकेट पूरे किए थे। ऐसे में शमी अगर पांच विकेट ले लेते हैं तो पारियों के लिहाज से वे स्टार्क से आगे निकल जाएंगे।

05 / 06
Share

सक्लेन मुश्ताक दूसरे नंबर पर मौजूद

सक्लेन मुश्ताक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। मुश्ताक ने 104 मैचों में ये कमाल किया था। सक्लेन ने 4 साल से भी कम समय में ये उपलब्धि हासिल की थी।

06 / 06
Share

ट्रेंट बोल्ट भी कर चुके कमाल

न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी इस मामले में कमाल कर चुके हैं। बोल्ट ने 107 मैचों में 200 विकेट का आंकड़ा हासिल कर लिया था।