इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज इस खिलाड़ी के लिए अग्निपरीक्षा, फेल होते ही टीम से छुट्टी पक्की

​Abhishek Sharma do or die series: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से एक्शन में दिखने वाली है। 22 जनवरी 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया जाने वाला है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से जहां कई खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई है वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे खराब फॉर्म के बावजूद मौका दिया गया है। ये कोई और नहीं बल्कि ओपनर अभिषेक शर्मा हैं। हालांकि ये श्रृंखला उनके लिए अग्निपरीक्षा साबित हो सकती है।


अभिषेक शर्मा का ओपनिंग करना पक्का
01 / 05

अभिषेक शर्मा का ओपनिंग करना पक्का

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में कोई भी रिजर्व ओपनर नहीं रखा गया है ऐसे में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है। ये दोनों विस्फोटक शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ करियर की शुरुआत
02 / 05

जिम्बाब्वे के खिलाफ करियर की शुरुआत

अभिषेक शर्मा के टी20ई करियर की शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से हुई थी। वे पहली पारी में डक पर आउट हो गए थे। हालांकि उन्होंने दूसरी इनिंग में वापसी की और शतक जड़कर सभी का दिल खुश कर दिया।

अभिषेक शर्मा का खराब रिकॉर्ड
03 / 05

अभिषेक शर्मा का खराब रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने भले ही एक शतक जड़ा हो लेकिन उनका रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। अब तक वे 12 मैचों में केवल 256 रन बना पाए हैं और उनका एवरेज भी केवल 23 का है जो कि खराब है।

डोमेस्टिक क्रिकेट में किया दमदार प्रदर्शन
04 / 05

डोमेस्टिक क्रिकेट में किया दमदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के लिए खराब परफॉर्मेंस के बाद अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया और तेजी से रन बनाते हुए टीम के लिए कई बड़ी पारियां खेली।

इंग्लैंड के खिलाफ अग्निपरीक्षा
05 / 05

इंग्लैंड के खिलाफ अग्निपरीक्षा

इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा अगर फेल होते हैं तो उनकी जगह टीम से जा सकती है। क्योंकि यशस्वी पहले से ही इस पोजिशन के लिए दावेदार हैं। वहीं इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी भी रेस में हैं। वहीं संजू सैमसन ने दूसरी ओर अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited