इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज इस खिलाड़ी के लिए अग्निपरीक्षा, फेल होते ही टीम से छुट्टी पक्की

​Abhishek Sharma do or die series: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से एक्शन में दिखने वाली है। 22 जनवरी 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया जाने वाला है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से जहां कई खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई है वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे खराब फॉर्म के बावजूद मौका दिया गया है। ये कोई और नहीं बल्कि ओपनर अभिषेक शर्मा हैं। हालांकि ये श्रृंखला उनके लिए अग्निपरीक्षा साबित हो सकती है।


01 / 05
Share

अभिषेक शर्मा का ओपनिंग करना पक्का

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में कोई भी रिजर्व ओपनर नहीं रखा गया है ऐसे में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है। ये दोनों विस्फोटक शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं।

02 / 05
Share

जिम्बाब्वे के खिलाफ करियर की शुरुआत

अभिषेक शर्मा के टी20ई करियर की शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से हुई थी। वे पहली पारी में डक पर आउट हो गए थे। हालांकि उन्होंने दूसरी इनिंग में वापसी की और शतक जड़कर सभी का दिल खुश कर दिया।

03 / 05
Share

अभिषेक शर्मा का खराब रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने भले ही एक शतक जड़ा हो लेकिन उनका रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। अब तक वे 12 मैचों में केवल 256 रन बना पाए हैं और उनका एवरेज भी केवल 23 का है जो कि खराब है।

04 / 05
Share

डोमेस्टिक क्रिकेट में किया दमदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के लिए खराब परफॉर्मेंस के बाद अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया और तेजी से रन बनाते हुए टीम के लिए कई बड़ी पारियां खेली।

05 / 05
Share

इंग्लैंड के खिलाफ अग्निपरीक्षा

इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा अगर फेल होते हैं तो उनकी जगह टीम से जा सकती है। क्योंकि यशस्वी पहले से ही इस पोजिशन के लिए दावेदार हैं। वहीं इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी भी रेस में हैं। वहीं संजू सैमसन ने दूसरी ओर अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।