पाकिस्तानी क्रिकेटर को दिल दे बैठी फरीदाबाद की लड़की

पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए इन दिनों पाकिस्तानी टीम के साथ अमेरिका में हैं। यहां हम हसन अली की निजी जिंदगी के सबसे खास पहलू की बात करेंगे, उनकी पत्नी सामिया। इन दोनों की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प रही है। आपको तस्वीरों के जरिए बताते हैं कि भारत की लड़की सामिया कैसे पाकिस्तानी टीम के क्रिकेटर को दिल दे बैठी और फिर दोनों ने पूरी जिंदगी साथ बिताने का फैसला ले लिया।

01 / 05
Share

हसन अली और सामिया

पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली और सामिया आरजू की लव स्टोरी क्रिकेट जगत की सबसे दिलचस्प लव स्टोरी में से एक है। अब दोनों पिछले तकरीबन 6 सालों से साथ हैं और जब-जब भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच करीब आता है तो इन दोनों की चर्चा होती ही है।

02 / 05
Share

कौन हैं सामिया आरजू?

हरियाणा में जन्मी सामिया आरजू ने फरीदाबाद में पढ़ाई की। उन्होंने एरॉनोटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और आज वो एक प्रतिष्ठित एयरलाइन्स में फ्लाइट इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। अब वो दुबई में रहती हैं जबकि उनका परिवार अब भी भारत में ही है।

03 / 05
Share

कैसे मिले हसन और सामिया?

हसन अली और सामिया की मुलाकात 2018 में दुबई में हुई थी। कुछ दोस्तों के जरिए हुए ये मुलाकात लंबी दोस्ती में बदल गई और इतनी तेजी से ये प्यार में बदली की अगले ही अगस्त 2019 में दोनों ने निकाह करने का फैसला कर लिया।

04 / 05
Share

परिवार माने और हो गई शादी

दोनों के परिवार आपस में मिले, सामिया के कुछ परिजन भी पाकिस्तान में रहते हैं इसलिए ये मुलाकातें आसानी से हो गईं। फिर 2019 में हसन और सामिया ने दुबई में निकाह कर लिया। सामिया निकाह में बेहद खूबसूरत नजर आई थीं।

05 / 05
Share

दो बेटियों के माता-पिता

इस क्रिकेटर-फ्लाइट इंजीनियर जोड़ी के घर 2021 में बेटी का आगमन हुआ। इसके बाद इसी साल (2024) दोनों ने अपनी दूसरी बेटी के आगमन का ऐलान किया जिसका नाम हजल हसन अली रखा है।