चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

IND vs PAK Match Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में है। पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 19 जबकि भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगा। लेकिन दोनों टीमें 23 फरवरी को आपस में भिड़ेंगी।

01 / 05
Share

ग्रुप ए में दोनों टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है। इनके अलावा इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम है। पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ जबकि भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।

02 / 05
Share

भारत-पाकिस्तान मुकाबला कब

भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान ने साल 2017 में भारत को हराकर ही यह खिताब अपने नाम किया था। भारत के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।

03 / 05
Share

कितने बजे शुरू होगा मैच

भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले दोपहर 2 बजे होगा।

04 / 05
Share

चैंपियंस ट्रॉफी में कौन किस पर भारी

चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। अब इस टूर्नामेंट में दोनों टीम 5 बार खेली है जिसमें से 3 बार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है और 2 मुकाबला भारत ने जीता है। 3 में से एक 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबला भी है।

05 / 05
Share

कहां देखें मुकाबला

भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला आप बिना किसी शुल्क के डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।