भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले इन पांच खूबसूरत खिलाड़ियों की फोटो हो रही हैं वायरल

Five Beautiful Players Photo Goes Viral: महिला एशिया कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। श्रीलंका की मेजबानी में टूर्नामेंट का आगाज 19 जुलाई से होगा। 28 जुलाई को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका सहित 8 टीमें उतरेंगी। इस मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान की पांच खूबसूरत खिलाड़ियों का फोटो जमकर वायरल हो रहा है।

01 / 05
Share

स्मृति मंधाना

भारतीय महिला टीम की स्टार और खूबसूरत बल्लेबाज स्मृति मंधाना एशिया कप 2024 में बल्लेबाजी करते हुई नजर आएंगी। इस मुकाबले से पहले उन्होंने 136 टी20 मैचों में 121.83 की स्ट्राइक रेट से 3320 रन बनाए हैं। उन्होंने 24 अर्धशतक जड़े हैं।

02 / 05
Share

श्रेयांका पाटिल

एशिया कप 2024 में भारतीय टीम की युवा ऑलराउंडर श्रेयांक पाटिल पर नजर रहने वाली है। उन्होंने 11 टी20 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं, जबकि बल्ले से सिर्फ 12 रन बनाई हैं।

03 / 05
Share

रेणुका सिंह ठाकुर

टीम इंडिया की खूबसूरत गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशानी करती हैं। उन्होंने अभी तक 42 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.59 की इकोनॉमी से 43 विकेट चटकाए हैं।

04 / 05
Share

सादिया इकबाल

पाकिस्तान की टीम में खूबसूरत सादिया इकबाल को शामिल किया गया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 36 टी20 मैच खेले हैं। सादिया ने 5.59 की इकोनॉमी से कुल 39 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बल्ले से भी टीम के लिए रन बनाए हैं।

05 / 05
Share

इरम जावेद

पाकिस्तान की खूबसूरत खिलाड़ी इरम जावेद मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 53 टी20 मैचों में 399 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 में एक विकेट भी उनके नाम है।