महिला एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला कब और कहां, देखें यहां

Women Asia Cup 2024, IND vs PAK: महिला एशिया कप 2024 (women asia cup 2024) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। श्रीलंका (Sri Lanka) की मेजबानी में महिला एशिया कप का आगाज 19 जुलाई से होगा। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला टीम (Indian Womens T20 Team) श्रीलंका पहुंच चुकी है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय टीम उतरेगी। टीम में सीनियर खिलाड़ियों के अलावा नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। आइए जानते हैं कि महिला एशिया कप (women asia cup 2024) का सबसे रोमांचक मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा।

01 / 05
Share

19 जुलाई से एशिया कप का आगाज

श्रीलंका की मेजबानी में 19 जुलाई से महिला एशिया कप 2024 का आगाज होगा। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। इस दौरान 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे।

02 / 05
Share

कब-कब है टीम इंडिया का मैच

महिला एशिया कप के लीग मुकाबले में हर टीम को ग्रुप के अन्य तीन टीमों के साथ एक-एक मैच खेलना है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 19 जुलाई को पाकिस्तान के साथ है। इसी तरह दूसरा मुकाबला 21 जुलाई को यूएई के साथ और लीग का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 जुलाई को नेपाल के साथ है।

03 / 05
Share

टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों को मौका

एशिया कप में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम उतरेगी। इसके अलावा टीम में ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, सजाना सजीवन को शामिल किया गया है।

04 / 05
Share

एशिया कप की सबसे सफल टीम कौन

भारतीय महिला टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है। टीम हर सीजन में खिताबी मुकाबले में पहुंची है। टीम ने 8 बार में से 7 बार खिताब पर कब्जा जमाया है। भारतीय टीम ने 2004, 2005-06, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2022 में खिताबी जीता है। वहीं, 2018 में बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

05 / 05
Share

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला कब

एशिया कप का सबसे रोमांचक मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला ओपनिंग डे पर खेला जाएगा। यह मुकाबला 19 जुलाई को शाम 7 बजे से दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।