IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इनके कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
India vs South Africa T20 Match Updates: न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी। इस सीरीज को लेकर टीम का ऐलान हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल स्टार खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। आइए जानते हैं कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज कब और कहां खेला जाएगा।
कितने मैचों की सीरीज है
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी।
कितने बजे से शुरू होगा मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज दो अलग-अलग टाइम पर खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 8.30 PM बजे से शुरू होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 7.30PM बजे से, तीसरा मुकाबला 8.30 PM और चौथा मुकाबला भी 8.30 बजे से खेला जाएगा।
सभी मैच अलग-अलग वेन्यू पर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सभी मुकाबले चार अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में, दूसरा मुकाबला गकेबहरा, तीसरा मुकाबला सेंचूरियन और चौथा मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
इनके कप्तानी में उतरेगी टीम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी। पिछले दिनों उनकी कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ उतरी थी और सीरीज पर भी कब्जा जमाया था।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की ऐसी मजबूत प्लेइंग-11 हो सकती है। टीम में कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन(विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।
IPL में KKR नहीं इस टीम को खरीदना चाहते थे शाहरुख खान, ललित मोदी का बड़ा खुलासा
IQ Test: दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, फिर भी नहीं ढूंढ पाएंगे 52, क्या आपको नजर आया?
Chanakya Niti: अमीर बना देंगी ये अच्छी आदतें, सफलता की देती हैं गारंटी
अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह से चर्चा में नाम, जानिए किताब में क्या लिखा था ऐश्वर्या राय के उस खास दोस्त ने
सुनील शेट्टी की जवानी बनाए रखती है ये देसी चीज, 63 के होकर दिखते हैं 33 जैसे जवां, ऐसा रुटीन फॉलो करके बनाई फौलादी बॉडी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited