भारत और श्रीलंका का पहला मुकाबला हुआ टाई, इसलिए नहीं हुआ सुपर ओवर

Ind vs SL, Know Why Was There NO Super Over: कोलंबो में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला टाई रहा। यह मुकाबला काफी रोमांचक था, लेकिन मुकाबले का परिणाम टाई रहा। इसके बाद क्रिकेट फैंस परिणाम के इंतजार में बैठे थे कि अब मैच का परिणाम सुपर ओवर में आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा होगा कि आखिरकार सुपर ओवर क्यों नहीं हुआ। आइए आपको बताते हैं कि भारत और श्रीलंका मैच का टाई मुकाबला सुपर ओवर में क्यों नहीं गया।

पहला मुकाबला रहा टाई
01 / 05

पहला मुकाबला रहा टाई

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा। इस मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका। यह मुकाबला टाई रहा।

रोहित ने खेली कप्तानी पारी
02 / 05

रोहित ने खेली कप्तानी पारी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 58 रन बनाए।

भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा मुकाबला टाई हुआ
03 / 05

भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा मुकाबला टाई हुआ

भारत और श्रीलंका के बीच यह पहला मुकाबला नहीं है, जो टाई हुआ है। इससे पहले भी एक मुकाबला टाई हो चुका है। इस मैच से पहले भारत और श्रीलंका के बीच 14 फरवरी 2012 को मुकाबला टाई हुआ था। ​

10वां टाई मुकाबला है भारत का
04 / 05

10वां टाई मुकाबला है भारत का

भारत और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला टाई रहा। भारत का यह मुकाबला पहला या दूसरा नहीं है, जबकि यह वनडे में 10वां टाई मुकाबला है। भारत ने वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, इंग्लैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के खिलाफ टाई खेल चुके हैं।

इसलिए नहीं खेला गया सुपर ओवर
05 / 05

इसलिए नहीं खेला गया सुपर ओवर

आईसीसी नियम के अनुसार टी20 मुकाबले के टाई होने पर सुपर ओवर होता है और मैच का परिणाम निकलता है, लेकिन वनडे में ऐसा कोई नियम नहीं है। वनडे में सुपर ओवर का प्रावधान बड़े पैमाने पर केवल बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों के लिए रखा गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited