हार्दिक पंड्या के लिए आज का दिन है स्पेशल, ऐसे किया सेलिब्रेट

Hardik Pandya Today special Day: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज (27 जुलाई 2024) खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पंड्या ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहे हैं। हार्दिक के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है। आइए बताते हैं कि हार्दिक ने अपने स्पेशल डे को कैसे सेलिब्रेट किया।

श्रीलंका दौरे पर हैं हार्दिक
01 / 05

श्रीलंका दौरे पर हैं हार्दिक

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों श्रीलंका दौरे पर हैं। श्रीलंका के खिलाफ उनका ऑलराउंड प्रदर्शन जारी है।

हार्दिक ने 245 स्ट्राइक रेट से बनाए रन
02 / 05

हार्दिक ने 245 स्ट्राइक रेट से बनाए रन

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में हार्दिक पंड्या का बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन देखने को मिला। हार्दिक ने पहले गेंद से दो विकेट चटकाए। इसके बाद उन्होंने 244.44 की स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।

हार्दिक और नताशा का हुआ तलाक
03 / 05

हार्दिक और नताशा का हुआ तलाक

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक 31 मई 2020 को शादी के परिणय सूत्र में बंधे थे। करीब चार साल के बाद 18 जुलाई 2024 को दोनों अलग हो गए। हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर तलाक की जानकारी दी थी।

हार्दिक-नताश हैं एक बच्चे के अभिभावक
04 / 05

हार्दिक-नताश हैं एक बच्चे के अभिभावक

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक एक बच्चे के माता-पिता हैं। वे एक बेटे के अभिभावक हैं। उनके बेटे का नाम अगस्त्य है। अगस्त्य अभी अपनी मम्मी नताशा के साथ सर्बिया में हैं। हार्दिक के भाई क्रुणाल अपनी पत्नी के साथ हैं।

हार्दिक ने ऐसे सेलिब्रेट किया अगस्त्य का बर्थडे
05 / 05

हार्दिक ने ऐसे सेलिब्रेट किया अगस्त्य का बर्थडे

हार्दिक और नताशा के बेटे अगस्त्य का जन्मदिन हैं। हार्दिक ने बेटे के जन्मदिन पर एक वीडियो शेयर किया और उनके बर्थडे को सेलिब्रेट किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited