फिटनेस के उठे सवालों के बीच हार्दिक पांड्या का फोटो वाला जवाब वायरल

IND vs SL T20 Series, Hardik Pandya Fitness: भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान की तलाश जोर-शोर से चल रही है। इसके चलते अभी तक श्रीलंका दौरे के लिए टीम को ऐलान नहीं हो पाया है। वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद से टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम कप्तानों की रेस में सबसे आगे चल रहा था, लेकिन सूर्यकुमार यादव का नाम आगे चलते लगा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, हार्दिक को उनकी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण कप्तानी की भूमिका के लिए नजरअंदाज किया गया है। अब उन्होंने फिटनेस के उठे सवालों के बीच फोटो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

27 जुलाई से होगा श्रीलंका सीरीज का आगाज
01 / 05

27 जुलाई से होगा श्रीलंका सीरीज का आगाज

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है। सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। इसी तरह तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा।

कप्तान के चलते टीम ऐलान में देरी
02 / 05

कप्तान के चलते टीम ऐलान में देरी

रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद नए कप्तान की तलाश जारी है। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाने के कारण टीम के ऐलान में देरी हो रही है।

हार्दिक का नाम था सबसे आगे
03 / 05

हार्दिक का नाम था सबसे आगे

वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद नए कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या का नाम सबसे आगे चल रहा है। लेकिन अब सूर्यकुमार यादव ने भी दावेदारी पेश कर दी है।

हार्दिक के फिटनेस पर सवाल
04 / 05

हार्दिक के फिटनेस पर सवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पांड्या के कप्तान नहीं बनने के पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी फिटनेस बताई जा रही है। हार्दिक अपने करियर में कई बार इंजरी से गुजरे हैं, जिसके चलते उनको कई महीनों तक मैदान से दूर रहना पड़ा है।

फिटनेस पर हार्दिक का फोटो वाला जवाब
05 / 05

फिटनेस पर हार्दिक का फोटो वाला जवाब

हार्दिक पांड्या ने अपनी फिटनेस पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पहले और बाद की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा कि 2023 वर्ल्ड कप में चोट लगने के बाद यह एक मुश्किल यात्रा थी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप जीत के साथ यह प्रयास सार्थक रहा। जब तक आप प्रयास करते हैं, परिणाम मिलते हैं। कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती। आइए हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें और अपनी फिटनेस पर काम करें। और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited