फिटनेस के उठे सवालों के बीच हार्दिक पांड्या का फोटो वाला जवाब वायरल

IND vs SL T20 Series, Hardik Pandya Fitness: भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान की तलाश जोर-शोर से चल रही है। इसके चलते अभी तक श्रीलंका दौरे के लिए टीम को ऐलान नहीं हो पाया है। वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद से टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम कप्तानों की रेस में सबसे आगे चल रहा था, लेकिन सूर्यकुमार यादव का नाम आगे चलते लगा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, हार्दिक को उनकी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण कप्तानी की भूमिका के लिए नजरअंदाज किया गया है। अब उन्होंने फिटनेस के उठे सवालों के बीच फोटो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

01 / 05
Share

27 जुलाई से होगा श्रीलंका सीरीज का आगाज

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है। सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। इसी तरह तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा।

02 / 05
Share

कप्तान के चलते टीम ऐलान में देरी

रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद नए कप्तान की तलाश जारी है। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाने के कारण टीम के ऐलान में देरी हो रही है।

03 / 05
Share

हार्दिक का नाम था सबसे आगे

वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद नए कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या का नाम सबसे आगे चल रहा है। लेकिन अब सूर्यकुमार यादव ने भी दावेदारी पेश कर दी है।

04 / 05
Share

हार्दिक के फिटनेस पर सवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पांड्या के कप्तान नहीं बनने के पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी फिटनेस बताई जा रही है। हार्दिक अपने करियर में कई बार इंजरी से गुजरे हैं, जिसके चलते उनको कई महीनों तक मैदान से दूर रहना पड़ा है।

05 / 05
Share

फिटनेस पर हार्दिक का फोटो वाला जवाब

हार्दिक पांड्या ने अपनी फिटनेस पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पहले और बाद की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा कि 2023 वर्ल्ड कप में चोट लगने के बाद यह एक मुश्किल यात्रा थी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप जीत के साथ यह प्रयास सार्थक रहा। जब तक आप प्रयास करते हैं, परिणाम मिलते हैं। कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती। आइए हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें और अपनी फिटनेस पर काम करें।