IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की ऐसी हो सकती है मजबूत प्लेइंग-11

IND vs SL, India predicted Playing-11 For First ODI: श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज पर है। दो अगस्त से भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस मुकाबले के लिए टीम मं रोहित-कोहली के अलावा कई खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। आइए जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के कैसी होगी प्लेइंग-11।

01 / 05
Share

2 अगस्त को खेला जाएगा पहला मुकाबला

टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका टीम वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होगा।

02 / 05
Share

अय्यर की वापसी

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वनडे टीम में लंबे समय बाद वापसी हुई है। उन्होंने वनडे का आखिरी मुकाबला 17 दिसंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

03 / 05
Share

हर्षित-रियान को मौका

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रियान पराग और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है।

04 / 05
Share

यह सीरीज कई मायनों में खास

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मुकाबला कई मायनों में खास है। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल सहित कई खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। इसके अलावा टीम नए हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में पहली बार वनडे मुकाबला खेलेंगे।

05 / 05
Share

ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 कुछ ऐसी हो सकती है। टीम में रोहित शर्मा कप्तान होंगे, जबकि लंबे समय बाद वापसी करने वाले केएल राहुल विकेटकीपर हो सकते हैं। इस के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज शामिल हो सकते हैं।