IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
IND vs SL, India probable playing 11 in second ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा। यह मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की नजर दूसरे वनडे मुकाबले की प्लेइंग-11 पर है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक-दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जातने हैं कि दूसरे वनडे में टीम इंडिया की कैसी होगी प्लेइंग-11।
पहला मुकाबला रहा टाई
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए और 231 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया भी 47.5 ओवर में 230 रन बना सकी और मैच टाई हो गया।
हिटमैन ने खेली कप्तानी पारी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 123.40 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। यह उनका वनडे करियर का 56वां अर्धशतक है।
कोहली भी नहीं खेल पाए विराट पारी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी बल्ला नहीं गरजा। उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया और 2 चौके की मदद से सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए।
श्रेयस की जगह पंत को मौका
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में मौका नहीं मिला था, लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले में पंत को मौका मिल सकता है। श्रेयस अय्यर को बाहर कर पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है।
दूसरे वनडे में ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
श्रींलका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की कुछ इस तरह की प्लेइंग-11 हो सकती है। टीम में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुदंर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव को जगह मिल सकती है।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited