IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
IND vs SL, India Strong Playing 11 For 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। यह मुकाबला श्रीलंका से ज्यादा टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11।
टीम इंडिया को मिली पहली हार
टीम इंडिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के साथ टीम इंडिया बढ़त बनाने में असफल रही। श्रीलंका ने 1-0 से बढ़त बना ली है।
टीम इंडिया के लिए अंतिम मुकाबला अहम
श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी मुकाबला काफी अहम हो गया है। टीम इंडिया को सीरीज बचाना है तो आखिरी मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा। तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की स्थिति करो या मरो वाली है।
पहला मुकाबला रहा था टाई
भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा था। दोनों टीमों के लिए यह दूसरा मुकाबला टाई रहा था। इससे पहले 2012 में दोनों टीमों ने टाई मुकाबला खेला था।
रोहित का जमकर चला था बल्ला
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने कप्तानी वाली पारी खेली। उन्होंने दूसरे वनडे में 64 रन की शानदार पारी खेली। सीरीज के पहले मुकाबले में भी उन्होंन अर्धशतकीय पारी खेली थी।
टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में इन खिलाड़ियों को मौका
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया बदलाव के साथ उतरेगी। टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज को शामिल किया जाएगा।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited