दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाला श्रीलंकाई गेंदबाज हुआ वायरल

Kamindu Mendis: भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में गजब का नजारा देखने को मिला। जब श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदू मेंडिस गेंदबाजी करने आए तो स्टेडियम में मौजूद फैंस यकीन नहीं कर पाए। दरअसल कामिंदू मेंडिस ने दोनों हाथ से गेंदबाजी कर सबकों चौंका दिया।

पहले टी20 में गजब का नजारा
01 / 06

पहले टी20 में गजब का नजारा

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मुकाबले में गजब का नजार देखने को मिला जब श्रीलंका के गेंदबाज कामिंदू मेंडिस गेंदबाजी करने आए। उन्होंने दोनों हाथ से गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया। ऐसा नजारा क्रिकेट में रोज-रोज देखने को नहीं मिलता है।

बल्लेबाज को देखकर बदली गेंदबाजी
02 / 06

बल्लेबाज को देखकर बदली गेंदबाजी

कामिंदू मेंडिस ने राइट हैंड बल्लेबाज सूर्या को बाएं हाथ से तो लेफ्ट हैंड बल्लेबाज पंत को दाएं हाथ से गेंदबाजी की।

कामिंदू ने की दोनों हाथ से गेंदबाजी
03 / 06

कामिंदू ने की दोनों हाथ से गेंदबाजी

कामिंदू ने भारत के खिलाफ इस मैच में दोनों हाथ से गेंदबाजी की। हालांकि, उन्होंने एक ही ओवर की गेंदबाजी की। उन्होंने इस ओवर में 9 रन लुटाए।

कौन हैं कामिंदू मेंडिस
04 / 06

कौन हैं कामिंदू मेंडिस

कामिंदू मेंडिस श्रीलंका के बैटिंग ऑलराउंडर हैं और उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था।

ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी मेंडिस
05 / 06

ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी मेंडिस

कामिंदू मेंडिस की बात करें तो वह श्रीलंका के लिए ऑल फॉर्मेट खेलते हैं। वह श्रीलंका के लिए 3 टेस्ट, 7 वनडे और 14 टी20 मुकाबले में क्रमश: 428, 127 और 241 रन बना चुके हैं।

अंडर-19 की कप्तान
06 / 06

अंडर-19 की कप्तान

कामिंदू श्रीलंका के लिए अंडर-19 टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने साल 2018 में श्रीलंका के लिए कप्तानी की थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited