दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाला श्रीलंकाई गेंदबाज हुआ वायरल

Kamindu Mendis: भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में गजब का नजारा देखने को मिला। जब श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदू मेंडिस गेंदबाजी करने आए तो स्टेडियम में मौजूद फैंस यकीन नहीं कर पाए। दरअसल कामिंदू मेंडिस ने दोनों हाथ से गेंदबाजी कर सबकों चौंका दिया।

01 / 06
Share

पहले टी20 में गजब का नजारा

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मुकाबले में गजब का नजार देखने को मिला जब श्रीलंका के गेंदबाज कामिंदू मेंडिस गेंदबाजी करने आए। उन्होंने दोनों हाथ से गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया। ऐसा नजारा क्रिकेट में रोज-रोज देखने को नहीं मिलता है।

02 / 06
Share

बल्लेबाज को देखकर बदली गेंदबाजी

कामिंदू मेंडिस ने राइट हैंड बल्लेबाज सूर्या को बाएं हाथ से तो लेफ्ट हैंड बल्लेबाज पंत को दाएं हाथ से गेंदबाजी की।

03 / 06
Share

कामिंदू ने की दोनों हाथ से गेंदबाजी

कामिंदू ने भारत के खिलाफ इस मैच में दोनों हाथ से गेंदबाजी की। हालांकि, उन्होंने एक ही ओवर की गेंदबाजी की। उन्होंने इस ओवर में 9 रन लुटाए।

04 / 06
Share

कौन हैं कामिंदू मेंडिस

कामिंदू मेंडिस श्रीलंका के बैटिंग ऑलराउंडर हैं और उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था।

05 / 06
Share

ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी मेंडिस

कामिंदू मेंडिस की बात करें तो वह श्रीलंका के लिए ऑल फॉर्मेट खेलते हैं। वह श्रीलंका के लिए 3 टेस्ट, 7 वनडे और 14 टी20 मुकाबले में क्रमश: 428, 127 और 241 रन बना चुके हैं।

06 / 06
Share

अंडर-19 की कप्तान

कामिंदू श्रीलंका के लिए अंडर-19 टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने साल 2018 में श्रीलंका के लिए कप्तानी की थी।