हिटमैन की नजर वर्ल्ड रिकॉर्ड पर, ऐसा करते ही रच देंगे इतिहास

Rohit Sharma Break World Record: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। टी20 सीरीज के बाद 2 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज होगा। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वे वर्ल्ड रिकॉर्ड से बस तीन कदम दूर हैं।

01 / 05
Share

2 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज

भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के बाद 2 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज होगा।

02 / 05
Share

कुछ ऐसा है भारत-श्रीलंका का शेड्यूल

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को और तीसरा मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।

03 / 05
Share

रोहित-विराट फिर दिखेंगे एक साथ

टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी एक बार फिर मैदान पर दिखेगी। वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

04 / 05
Share

9 महीने बाद खेलेंगे वनडे मैच

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा करीब 9 महीने बाद वनडे मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

05 / 05
Share

वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से तीन कदम दूर

रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से बस तीन कदम दूर हैं। उन्होंने बतौर कप्तान वनडे में 231 छक्के जड़े हैं। इसके साथ ही वे दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, इयोन मॉर्गेन 233 छक्के के साथ टॉप पर हैं। श्रीलंका के खिलाफ अगर रोहित तीन छक्का लगाने में सफल रहते हैं तो वे सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले कप्तान बन जाएंगे।