श्रीलंका के खिलाफ कोहली रच सकते हैं विराट रिकॉर्ड

Virat Kohli Big ODI Records: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए पिछले दिनों टीम का ऐलान हो चुका है। वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। इस मुकाबले के लिए टीम में विराट कोहली को भी शामिल किया गया है। विराट कोहली एक विराट रिकॉर्ड के करीब हैं। वे श्रीलंका के खिलाफ इस विराट रिकॉर्ड को हासिल कर सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में कोहली को जगह
01 / 05

श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में कोहली को जगह

श्रींलका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस टीम में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली को भी शामिल किया गया है।

कोहली वनडे में 9 महीने बाद उतरेंगे मैदान पर
02 / 05

कोहली वनडे में 9 महीने बाद उतरेंगे मैदान पर

विराट कोहली करीब 9 महीने बाद वनडे मुकाबला खेलने उतरेंगे। उन्होंने वनडे का आखिरी मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में चला था बल्ला
03 / 05

टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में चला था बल्ला

विराट कोहली का बल्ला बल्ला पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शांत रहा, लेकिन खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जमकर गरजा था। उन्होंने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली थी और खिताबी पर भी कब्जा जमाया था।

कोहली विराट रिकॉर्ड से बस कुछ ही दूर
04 / 05

कोहली विराट रिकॉर्ड से बस कुछ ही दूर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक और विराट रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुके हैं। वे 152 रन बनाते ही वनडे में 14000 रन पूरा कर लेंगे। कोहली वनडे में ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे आगे कुमार संगकारा और सचिन तेंदुलकर हैं।

कोहली के नाम खास रिकॉर्ड
05 / 05

कोहली के नाम खास रिकॉर्ड

विराट कोहली इस रिकॉर्ड से पहले भी कई खास रिकॉर्ड्स बना चुके हैं। उन्होंने वनडे करियर में सबसे तेज 8,000, 9,000, 10,000, 11,000, 12,000 और 13,000 रन बनाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited