सचिन तेंदुलकर के इस विराट रिकॉर्ड पर किंग कोहली की नजर

IND vs SL, Virat Kohli vs Sachin Tendulkar Record: श्रीलंका के बीच पहले वनडे में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई। विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वनडे मुकाबला खेलने उतरे। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन दूसरे वनड में विराट कोहली की नजर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के एक और रिकॉर्ड पर है।

पहला वनडे मुकाबला हुआ टाई
01 / 05

पहला वनडे मुकाबला हुआ टाई

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही यह मुकाबला टाई हो गया।

10 महीने बाद वनडे मुकाबला खेलने उतरे
02 / 05

10 महीने बाद वनडे मुकाबला खेलने उतरे

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली करीब 10 महीने बाद वनडे मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरे। उन्होंने इस मुकाबले से पहले वनडे का आखिरी मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यह मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला था।

श्रींलका के खिलाफ नहीं चला बल्ला
03 / 05

श्रींलका के खिलाफ नहीं चला बल्ला

श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला नहीं गरजा। उन्होंने कुल 32 गेंदों का सामना किया और 75 की स्ट्राइक रेट से दो चौके की मदद से कुल 24 रन बनाकर आउट हो गए। उनको वानिंदु हसरंगा ने आउट किया।

तेंदुलकर के स्पेशल क्लब में शामिल होंगे कोहली
04 / 05

तेंदुलकर के स्पेशल क्लब में शामिल होंगे कोहली

विराट कोहली की नजर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर है। अगर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 92 रन बनाकर लेते हैं तो तेंदुलकर के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे।

ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
05 / 05

ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली 92 रन बना लेते हैं तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन बना लेंगे। वे ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन तेंदुकलर 34357 रन के साथ टॉप पर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited