शर्मा जी का नया बेटा भी निकला सिक्सर किंग

अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरे ही अंतरराष्ट्रीय मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। डेब्यू में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक ने दूसरे मैच में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय रन छक्के के साथ, फिफ्टी छक्के के साथ और शतक हैट्रिक छक्के के साथ पूरा किया। उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी और बता दिया कि शर्मा का नया बेटा भी सिक्सर किंग है।

01 / 06
Share

दूसरे ही मैच में अभिषेक की विस्फोटक सेंचुरी

अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरे ही मैच में विस्फोटक शतक जड़ दिया। उन्होंने केवल 46 गेंद में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का शतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए।

02 / 06
Share

लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

अभिषेक शर्मा ने दूसरे ही मैच में अपनी पारी से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वह सबसे कम पारी में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपनी दूसरी ही पारी में शतक जड़ दिया। पहले मुकाबले में अभिषेक खाता भी नहीं खोल पाए थे।

03 / 06
Share

हैट्रिक छक्के के साथ पूरा किया शतक

अभिषेक ने अपना पहला रन, पहला फिफ्टी और शतक छक्के के साथ पूरा किया। उन्होंने हैट्रिक छक्के लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की।

04 / 06
Share

रुतुराज के साथ शतकीय साझेदारी

अभिषेक ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को 234 रन का स्कोर खड़ा कर पाने में मदद की।

05 / 06
Share

भारत के लिए तीसरा सबसे तेज शतक

​अभिषेक शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों में साझा रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। 46 गेंद में शतक लगाकार उन्होंने केएल राहुल की बराबरी की। टी20 में सबसे तेज शतक रोहित के नाम है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में शतक जड़ा था। ​

06 / 06
Share

2024 में छक्के मारने में रोहित से आगे

रोहित शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के हैं, लेकिन शर्मा जी के नए बेटे ने आते ही रोहित को पीछे छोड़ दिया। वह इस साल सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में रोहित से आगे निकल गए हैं। अभिषेक इस साल 50 छक्के लगा चुके हैं जबकि रोहित के नाम केवल 47 छक्के हैं।