चैम्पियंस ट्रॉफी की सबसे सफल टीम, कितने नंबर पर है भारत
Champions Trophy Winner Team List: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैम्पियन ट्रॉफी की शुरुआत होगी। इसमें पाकिस्तान, भारत सहित 8 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, अभी शेड्यूल या टीम का ऐलान नहीं हुआ है। टूर्नामेंट के आगाज होने से पहले सबसे सफल टीम के बारे में जानते हैं।
फरवरी 2025 में खेला जाएगा मुकाबला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी 2025 से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होगा, जो 9 मार्च तक चलेगा। आईसीसी की ओर से शेड्यूल का अधिकारी ऐलान नहीं हुआ है।
पहली बार संयुक्त रुप से चैम्पियन बनी थी टीम इंडिया
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पहली बार संयुक्त रुप से चैम्पियन बनी थी। 2002 में श्रीलंका और भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में पहुंची थी। लेकिन मैच का परिणाम नहीं निकल सका था। इसके बाद श्रीलंका और भारत को संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया गया था।
2013 में पहली बार चैम्पियन बनी
भारतीय टीम का 2002 के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम अगले तीन सीजन तक खिताबी मुकाबले तक नहीं पहुंच पाई। 2002 के बाद टीम इंडिया 2013 में खिताबी मुकाबले में पहुंची और खिताबी पर कब्जा भी जमाया।
2017 में खिताब से चूक गई थी टीम इंडिया
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था। टीम फाइनल मुकाबले तक पहुंची थी। हालांकि, इस मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया भी दो बार चैम्पियन
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया भी दो बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी है। टीम ने 2006 में वेस्टइंडीज को हराकर और 2009 में न्यूजीलैंड को हराकर चैम्पियन बनी थी। टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और भारत सबसे ज्यादा दो-दो बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी है।
कम जगह में कैसे उगाएं ये लाल मिर्च? जानें आसान तरीका
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited