IND vs AUS: आठवीं बार एडिलेड पर होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना, जानिए किसका पलड़ा है भारी
Ind vs AUS 2nd Test Match At Adelaide: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मुकाबले का रोमांच जारी है। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू होगा। यह मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। आइए जानते हैं कि आंकड़ों के हिसाब से एडिलेड मैदान पर भारत या ऑस्ट्रेलिया किस पलड़ा भारी है।
दूसरा मुकाबला एडिलेड पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने हासिल की बढ़त
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था।
आठवीं बार एडिलेड पर भिड़ने उतरेगी टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया एडिलेड के एडिलेड ओवर मैदान पर आठवीं बार आमने-सामने होंगी। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 17 दिसंबर 2020 को खेला गया था।
मेजबान टीम का पलड़ा भारी
एडिलेड के एडिलेड ओवर मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। इस मैदान पर मेजबान टीम ने भारत को कुल 4 बार हराया था है।
एडिलेड का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवर पर कुल 7 मैच खेले गए हैं। इसमें से ऑस्ट्रेलिया को 4 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि टीम इंडिया को दो मुकाबले में जीत मिली है। वहीं, एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।
ChatGPT ने चुनी लखनऊ की मजबूज प्लेइंग-11, इस दिग्गज को मिल सकती है कप्तानी
Test में इस साल सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में एक भारतीय
जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का सालों पुराना टेस्ट रिकॉर्ड
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने की रेस में ये 3 खिलाड़ी
IPL 2025 में ऐसी हो सकती है MI की सबसे मजबूत प्लेइंग-XI
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited