शास्त्री और पोंटिंग की भविष्यवाणी, ये दो टीमें खेलेंगी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है जहां वर्ल्ड की बेस्ट 8 टीम चैंपियन बनने के लिए मैदान में उतरेगी। इससे पहले भविष्यवाणी का दौर भी शुरू हो चला है। रिकी पोंटिंग और रवि शास्त्री ने दो फाइनलिस्ट टीमों का नाम बताया है।

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
01 / 10

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज

8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई है। 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच वर्ल्ड की बेस्ट 8 टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेगी। 4-4 टीमों का दो ग्रुप बनाया गया है और पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

1996 के बाद आईसीसी इवेंट होस्ट कर रहा पाकिस्तान
02 / 10

1996 के बाद आईसीसी इवेंट होस्ट कर रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए यह लम्हा बेहद खास है क्योंकि 1996 वर्ल्ड कप के बाद पीसीबी को कोई आईसीसी इवेंट होस्ट करने का मौका मिला है। हालांकि, भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी की दो सफल टीम
03 / 10

चैंपियंस ट्रॉफी की दो सफल टीम

चैंपियंस ट्रॉफी की दो सबसे सफल टीमों की बात करें तो टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया रही हैं। दोनों ने दो-दो बार यह ट्रॉफी उठाई है। दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में है, लेकिन नॉकआउट में भिड़ने का मौका मिल सकता है।

ग्रुप बी में है ऑस्ट्रेलिया
04 / 10

ग्रुप बी में है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, और साउथ अफ्रीका के साथ रखा गया है। हमेशा की तरह इस बार भी यह टीम टूर्नामेंट जीतने के दावेदारों में से एक है।

ग्रुप ए में है टीम इंडिया
05 / 10

ग्रुप ए में है टीम इंडिया

भारतीय टीम को बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में जगह दी गई है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी जबकि 23 फरवरी को उसे पाकिस्तान से भिड़ना है।

पोंटिंग और शास्त्री की भविष्यवाणी
06 / 10

पोंटिंग और शास्त्री की भविष्यवाणी

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने दो फाइनलिस्ट टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। हैरानी की बात यह है कि इसमें मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं है।

किसके बीच खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल
07 / 10

किसके बीच खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

दो बार की चैंपियन है टीम इंडिया
08 / 10

दो बार की चैंपियन है टीम इंडिया

टीम इंडिया ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता है। उसने 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में और फिर 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में यह ट्रॉफी उठाई है।

ऑस्ट्रेलिया भी रही है दो बार की चैंपियन
09 / 10

ऑस्ट्रेलिया भी रही है दो बार की चैंपियन

भारत के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी की दूसरी सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया रही है। ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में यह खिताब अपने नाम किया था।

पाकिस्तान है डिफेंडिंग चैंपियन
10 / 10

पाकिस्तान है डिफेंडिंग चैंपियन

पाकिस्तान इस बार बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगा। 2017 में उसने भारत को 180 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी उठाई थी। उस मुकाबले के हीरो रहे थे फखर जमां जिन्होंने इस टूर्नामेंट की सबसे तेज सेंचुरी लगाई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited