आईसीसी ने अनजाने में ही पाकिस्तान के साथ कर दिया धोखा
आईसीसी ने अनजाने में ही सही लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ धोखा कर दिया। दरअसल नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की पिच जिस तरह से खेल रही है उसको देखते हुए यहां बल्लेबाजी कर पाना आसान नहीं है। इस पिच पर ऐसे बल्लेबाज कामयाब होंगे जो संभलकर खेलेंगे। इसके अलावा टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को महामुकाबला करना है। हम आपको बताते हैं कि इस मुकाबले से पहले कैसे आईसीसी ने अनजाने में ही पाकिस्तान के साथ धोखा किया।
भारत बमाम पाकिस्तान महामुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
अनजाने में ही आईसीसी का पाकिस्तान के साथ धोखा
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ अनजाने में ही धोखा कर दिया। दरअसल दोनों टीम एक ही ग्रुप में है और जब ये 9 जून को आपस में भिड़ेगी तो भारतीय टीम के पास एक एडवांटेज होगा। यह ए़डवांटेज पाकिस्तान के पास नहीं है।
पाकिस्तान के साथ हुआ कैसा धोखा
दरअसल पाकिस्तान जब टीम इंडिया के खिलाफ 9 जून को उतरेगी तो यह नासाउ के कठिन परिस्थिति में उसका पहला मुकाबला होगा जबकि टीम इंडिया का इस मैदान में यह दूसरा मुकाबला होगा। टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला भी यहीं खेलेगी। ऐसे में टीम इंडिया जब 9 जून को उतरेगी तो उसके पास पाकिस्तान के खिलाफ इस पिच पर खेलने का अनुभव होगा।
पाकिस्तान का पहला मुकाबला ग्रेंड प्रेयरी डलास में होगा
दरअसल पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला मेजबान अमेरिका के खिलाफ ग्रेंड प्रेयरी स्टेडियम डलास में खेलेगी। भारत के खिलाफ मुकाबला नासाउ में उसका पहला मैच होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
वैसे टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड एकतरफा रहा है। अब तक दोनों टीम इस बड़े मंच पर 7 बार एक दूसरे से भिड़ी है जिसमें से केवल 1 बार पाकिस्तान को जीत मिली है और 6 मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा है।
Champions Trophy 2025: BCCI और PCB के खींचतान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है बड़ा बदलाव
मुंह में दिख रहे ये 5 लक्षण हैं ओरल कैंसर संकेत, जल्द करें पहचान तो बच जाएगी जान
रेलवे ट्रैक के किनारे T/P और T/G क्यों लिखा होता है, मिल गया जवाब
IPL 2025 में ये होंगे 10 टीम के विकेटकीपर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
नालंदा विश्वविद्यालय में क्यों लगाई थी खिलजी ने आग, 6 महीने तक जलती रही थीं किताबें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited