आईसीसी ने अनजाने में ही पाकिस्तान के साथ कर दिया धोखा

आईसीसी ने अनजाने में ही सही लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ धोखा कर दिया। दरअसल नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की पिच जिस तरह से खेल रही है उसको देखते हुए यहां बल्लेबाजी कर पाना आसान नहीं है। इस पिच पर ऐसे बल्लेबाज कामयाब होंगे जो संभलकर खेलेंगे। इसके अलावा टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को महामुकाबला करना है। हम आपको बताते हैं कि इस मुकाबले से पहले कैसे आईसीसी ने अनजाने में ही पाकिस्तान के साथ धोखा किया।

01 / 05
Share

भारत बमाम पाकिस्तान महामुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

02 / 05
Share

अनजाने में ही आईसीसी का पाकिस्तान के साथ धोखा

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ अनजाने में ही धोखा कर दिया। दरअसल दोनों टीम एक ही ग्रुप में है और जब ये 9 जून को आपस में भिड़ेगी तो भारतीय टीम के पास एक एडवांटेज होगा। यह ए़डवांटेज पाकिस्तान के पास नहीं है।

03 / 05
Share

पाकिस्तान के साथ हुआ कैसा धोखा

दरअसल पाकिस्तान जब टीम इंडिया के खिलाफ 9 जून को उतरेगी तो यह नासाउ के कठिन परिस्थिति में उसका पहला मुकाबला होगा जबकि टीम इंडिया का इस मैदान में यह दूसरा मुकाबला होगा। टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला भी यहीं खेलेगी। ऐसे में टीम इंडिया जब 9 जून को उतरेगी तो उसके पास पाकिस्तान के खिलाफ इस पिच पर खेलने का अनुभव होगा।

04 / 05
Share

पाकिस्तान का पहला मुकाबला ग्रेंड प्रेयरी डलास में होगा

दरअसल पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला मेजबान अमेरिका के खिलाफ ग्रेंड प्रेयरी स्टेडियम डलास में खेलेगी। भारत के खिलाफ मुकाबला नासाउ में उसका पहला मैच होगा।

05 / 05
Share

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

वैसे टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड एकतरफा रहा है। अब तक दोनों टीम इस बड़े मंच पर 7 बार एक दूसरे से भिड़ी है जिसमें से केवल 1 बार पाकिस्तान को जीत मिली है और 6 मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा है।