चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की प्लेइंग इलेवन, कैफ ने चुने ये नाम
Mohammad Kaif Team India Playing XI Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम चुन ली गई है, लेकिन इसकी घोषणा नहीं की गई है। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी जो उनके करियर का आखिरी आईसीसी इवेंट हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फॉर्म से जूझ रहे रोहित के पास दो आईसीसी जीतकर धोनी के बाद सबसे सफल कप्तान बनने का मौका है।
विराट कोहली
रोहित के साथ विराट कोहली की जोड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नजर आएगी। इस टूर्नामेंट में विराट का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 12 पारी में 88 की औसत से 529 रन बनाए हैं और उनसे इसी फॉर्म को आगे बढ़ाने की चुनौती होगी।
कैफ की टीम में बुमराह नहीं
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद कैफ ने भारत की जो प्लेइंग इलेवन चुनी है उसमें जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है। आपको बता दें कि उन्हें इंजरी के कारण उन्होंने प्लेइंग इलेवन से दूर रखा है।
कैफ की टीम में पंत नहीं
इतना ही नहीं कैफ ने अपने प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है। उनकी इस टीम में विकेटकीपर की भूमिका केएल राहुल के पास है। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।
कैफ की टीम में कुलदीप की वापसी
कैफ की इस प्लेइंग इलेवन में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का नाम है। वह इंजरी के बाद वापसी करने वाले हैं और इसके लिए खूब मेहनत भी कर रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में कैफ की प्लेइंग इलेवन
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कैफ की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
एक्सिडेंट के बाद पहुंचे UPSC एग्जाम सेंटर, शुभम ने IPS बनकर रचा इतिहास
जख्मी सैफ अली खान को देख बौखला गई थीं करीना कपूर खान, घर के बाहर 2 लोगों से मांगती दिखीं मदद
IPL 2025 से चोटिल हुआ प्रमुख खिलाड़ी, KKR की बड़ी मुश्किल
आंसू भरी आंखें लेकर अब्बा सैफ अली खान से मिलने पहुंचे सारा-इब्राहिम, लीलावती अस्पताल से सामने आईं पिक्स
चांद पर एक एकड़ जमीन की कीमत कितनी है?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited