सूर्या बनते हैं कप्तान तो श्रीलंका के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की संभावित टी20 टीम

India probable T20 team against Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत को सूर्यकुमार यादव के रूप में एक नया टी20 कप्तान मिलने वाला है, जो वर्ल्ड चैम्पियन रोहित शर्मा की जगह भारत के नए टी20 कप्तान होंगे। इस पद के लिए अभी तक हार्दिक का सबसे आगे था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बाजी मार ली है। श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया उतरती है तो ऐसी हो सकती है भारत की संभावित टी20 टीम।

01 / 05
Share

हार्दिक का था पलड़ा भारी

वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान की रेस में ऑलराउंडर हार्दिक पंडया का था। लेकिन अब उनका नाम दूसरे नंबर पर आ चुका है।

02 / 05
Share

27 जुलाई को खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाएगा। इसी तरह दूसरा मुकाबला अगले ही दिन 28 जुलाई और सीरीत का तीसरा और आखिरी मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा।

03 / 05
Share

टी20 टीम में ज्यादा बदलाव नहीं

टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम में बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है। रोहित और विराट की जगह शुभमन गिल और रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है। दो खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व प्लेयर के रूप में शामिल थे। इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले वॉशिंगटन सुंदर रवींद्र जडेजा की जगह लेने की रेस में हैं।

04 / 05
Share

बुमराह को मिल सकता है आराम

टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाना तय है। उनकी जगह टीम में आवेश खान को टीम में शामिल जा सकता है। अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के टीम में शामिल होने की संभावना है।

05 / 05
Share

श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित टी20 टीम

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा टीम में हार्दिक पंड्या , यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, अवेश खान, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव को शामिल किया जाएगा।