न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

IND vs NZ, India playing XI Against New Zealand: बांग्लादेश सीरीज के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसको लेकर टीम का ऐलान हो चुका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कई खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है तो कई खिलाड़ियों को इंतजार करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज
01 / 05

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से, दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से और तीसरा मुकाबला 01 नवंबर से खेला जाएगा।

तीन अलग-अलग वेन्यू पर मैच
02 / 05

तीन अलग-अलग वेन्यू पर मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सभी मैच अलग-अलग वेन्यू पर होंगे। सीरीज का पहला मुकाबला बेंग्लुरु में होगा, जबकि दूसरा मुकाबला पुणे और तीसरा मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा।

रोहित की कप्तानी में उतरेगी टीम
03 / 05

रोहित की कप्तानी में उतरेगी टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरी थी और दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया था।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच कड़ा मुकाबला
04 / 05

भारत-न्यूजीलैंड के बीच कड़ा मुकाबला

टेस्ट मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच 1955 से अभी तक कुल 62 मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया को 22 मैचों में जीत मिली है, जबकि न्यूजीलैंड ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच 27 मैच ड्रॉ रहा है।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
05 / 05

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ इस तरह की भारत की प्लेइंग-11 हो सकती है। टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल , शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीज बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited