Test में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें, टॉप-5 में भारत का नाम भी शामिल
Most Match Won in Test Format: दुनिया में इन दिनों टेस्ट मैचों का दौर चल रहा है। एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला मुकाबला खेला गया था और ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया। आइए जानते हैं कि टेस्ट फॉर्मेट में किन टीमों ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं और इस लिस्ट में भारतीय टीम किस नंबर पर है।

ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर
एडिलेट टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। टीम को टेस्ट फॉर्मेट में 868 मैचों में से 415 मैचों में जीत मिली है, जबकि 233 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 218 मैच ड्रॉ रहे हैं। इसके अलावा दो मैच टाई भी रहा है।

दूसरे नंबर पर है इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड टीम ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन जीत के मामले में दूसरे नंबर पर है। टीम को 1082 मैचों में से 400 मैचों में जीत मिली है और 327 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 355 मैच का परिणाम ड्रॉ पर खत्म हुआ है।

तीसरे नंबर पर है विंडीज टीम
वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट फॉर्मेट में जीत के मामले में तीसरे नंबर पर है। टीम को 582 मैचों में से 184 मैचों में जीत मिली है, जबकि 215 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 182 मैचों के परिणाम ड्रॉ रहे हैं और एक मैच टाई भी रहा है।

चौथे नंबर पर है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट फॉर्मेट में श्रीलंका को पटखनी दी। टीम की यह 470 टेस्ट मैचों में 183वीं जीत है। इसके अलावा टीम को 161 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 126 मैचों के परिणाम ड्रॉ रहे हैं। टेस्ट में जीत के मामले में दक्षिण अफ्रीका की टीम चौथे नंबर पर है।

पांचवें नंबर पर है भारतीय टीम
भारतीय टीम टेस्ट में जीत के मामले में पांचवें नंबर पर है। टीम को 586 मैचों में से 181 मैचों में जीत मिली है, जबकि 182 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 222 मैचों का परिणाम ड्रॉ रहा है और एक मैच टाई पर भी खत्म हुआ है।

पिता Indian Army से रिटायर और बेटी बनी सीबीएसई टॉपर, बड़े होकर बनना चाहती है IAS

हमको अपने खिलाड़ी 26 मई तक वापस चाहिए, आ गया इस देश का आदेश और बुरी फंसी 6 IPL टीमें

सिंपल, स्ट्रॉन्ग, स्टाइलिश: 2025 में ये नोकिया फोन हैं बेस्ट

कौन हैं UPSC के नए चेयरमैन अजय कुमार, जानें कब बने थे IAS

हाथ में रंग बिरंगा तोता पकड़े कान्स पहुंची उर्वशी, चम चम करती ड्रेस देख सब हैरान

चीन की फिर गुस्ताखी, अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों के नाम बदले, भारत बोला-इससे हकीकत नहीं बदलेगी

गौतमबुद्ध नगर में चला 'सेफ ड्राइविंग-सेफ लाइफ' अभियान, 324 वाहन हुए सीज; 6402 का कटा चालान

बढ़ाई गई एस जयशंकर की सुरक्षा, अब बुलेटप्रूफ कार भी रहेगी सिक्योरिटी का हिस्सा - सूत्र

गर्मी की छुट्टी में वैष्णो देवी के दर्शन का है प्लान तो देखें IRCTC का ये पैकेज, सस्ते में पूरी होगी धार्मिक यात्रा

जो छेड़ेगा उसे छोड़ेंगे नहीं; भारत-पाक तनाव के बीच गरजे सीएम योगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited