IND vs AUS 1st Test Pitch Report: कांप उठेंगे भारतीय बल्लेबाज, पहले मैच की पिच रिपोर्ट आई सामने
IND vs AUS 1st Test Pitch Report: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है, खिलाड़ियों की रवानगी भी शुरू हो चुकी है। टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेलना है। ये दुनिया की सबसे खतरनाक पिचों में से एक मानी जाती रही है। इस बार पर्थ में भारत के खिलाफ खेलने के लिए कैसी पिच तैयार की गई है, इसको लेकर फैंस में काफी उत्सुकता थी। अब वहां के पिच क्यूरेटर ने खुद खुलासा कर दिया है कि उन्होंने पहले मैच के लिए कैसी पिच तैयार की है। यकीन मानिए, भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा। आप खुद भी देख लीजिए ये पिच रिपोर्ट।
संभल जाएं भारतीय बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में होगा। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट सामने आ चुकी है।
सबसे बड़ा चैलेंज आया सामने
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। पांच मैचों की इस सीरीज के पहले ही टेस्ट में भारतीय टीम को सबसे बड़े चैलेंज का सामना करना पड़ेगा जिसका खुलासा अब हो गया है।
पर्थ की पिच रिपोर्ट आई सामने
दुनिया की सबसे घातक पिचों में शुमार पर्थ की पिच को तैयार करने वाले क्यूरेटर इसाक मैकडॉनाल्ड ने खुलासा कर दिया है कि इस पिच पर जबरदस्त उछाल होगा और बहुत तेज गेंदबाजी देखने को मिलेगी।
घास छोड़ने की तैयारी
क्यूरेटर मैकडोनाल्ड ने ये भी बताया है कि वो इस पिच पर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले थोड़ी घास छोड़ने पर भी विचार कर रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि गेंद को अतिरिक्त रफ्तार मिलेगी और गेंदबाजों को उछाल के साथ वेरिएशन भी खूब मिलेगा।
कुछ ही दिन पहले दिखा था ट्रेलर
अभी कुछ ही दिन पहले की बात है जब पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच के दौरान इस मैदान पर पाकिस्तान के तीन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ और नसीम शाह ने इतनी घातक गेंदबाजी की थी, कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया 140 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
जब पाकिस्तान 89 पर ढेर हुई
पिछले साल दिसंबर में इस मैदान पर ऐसी ही पिच तैयार की गई थी जब मेहमान टीम पाकिस्तान 89 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से बहुत बड़ी जीत हासिल की थी।
चोट लगने का खतरा
पर्थ की पिच पर बाउंसर दिखना और बल्लेबाजों का बाल-बाल बचना आम बात है। कई बार यहां बल्लेबाजों को गंभीर चोटें भी लगी हैं। पिछले साल यहां ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन घायल हो गए थे।
ICC Champions Trophy 2025: भारत के इनकार ने बढ़ाई आईसीसी की परेशानी
अंबानी खानदान की बहू का प्रेगनेंसी लुक देख उतारेंगे नज़र.. राधिका की प्रेगनेंसी की खबरों के बीच बड़ी भाभी का लुक जीतेगा दिल
Stars Spotted Today: बेटे अरहान संग स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, कियारा ने मास्क लगा पैप्स से छुपाया फेस
ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के बीच ये क्या बोल गए अभिषेक बच्चन, कहा-मैं फंस गया हूं!
मिलिए IAS अधिकारी रितिका जिंदल से, जानें यूपीएससी क्रैक करने के लिए कब से शुरू कर दी थी पढ़ाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited