IND vs AUS 1st Test Pitch Report: कांप उठेंगे भारतीय बल्लेबाज, पहले मैच की पिच रिपोर्ट आई सामने

IND vs AUS 1st Test Pitch Report: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है, खिलाड़ियों की रवानगी भी शुरू हो चुकी है। टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेलना है। ये दुनिया की सबसे खतरनाक पिचों में से एक मानी जाती रही है। इस बार पर्थ में भारत के खिलाफ खेलने के लिए कैसी पिच तैयार की गई है, इसको लेकर फैंस में काफी उत्सुकता थी। अब वहां के पिच क्यूरेटर ने खुद खुलासा कर दिया है कि उन्होंने पहले मैच के लिए कैसी पिच तैयार की है। यकीन मानिए, भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा। आप खुद भी देख लीजिए ये पिच रिपोर्ट।

01 / 07
Share

संभल जाएं भारतीय बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में होगा। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट सामने आ चुकी है।

02 / 07
Share

सबसे बड़ा चैलेंज आया सामने

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। पांच मैचों की इस सीरीज के पहले ही टेस्ट में भारतीय टीम को सबसे बड़े चैलेंज का सामना करना पड़ेगा जिसका खुलासा अब हो गया है।

03 / 07
Share

पर्थ की पिच रिपोर्ट आई सामने

दुनिया की सबसे घातक पिचों में शुमार पर्थ की पिच को तैयार करने वाले क्यूरेटर इसाक मैकडॉनाल्ड ने खुलासा कर दिया है कि इस पिच पर जबरदस्त उछाल होगा और बहुत तेज गेंदबाजी देखने को मिलेगी।

04 / 07
Share

घास छोड़ने की तैयारी

क्यूरेटर मैकडोनाल्ड ने ये भी बताया है कि वो इस पिच पर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले थोड़ी घास छोड़ने पर भी विचार कर रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि गेंद को अतिरिक्त रफ्तार मिलेगी और गेंदबाजों को उछाल के साथ वेरिएशन भी खूब मिलेगा।

05 / 07
Share

कुछ ही दिन पहले दिखा था ट्रेलर

अभी कुछ ही दिन पहले की बात है जब पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच के दौरान इस मैदान पर पाकिस्तान के तीन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ और नसीम शाह ने इतनी घातक गेंदबाजी की थी, कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया 140 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

06 / 07
Share

जब पाकिस्तान 89 पर ढेर हुई

पिछले साल दिसंबर में इस मैदान पर ऐसी ही पिच तैयार की गई थी जब मेहमान टीम पाकिस्तान 89 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से बहुत बड़ी जीत हासिल की थी।

07 / 07
Share

चोट लगने का खतरा

पर्थ की पिच पर बाउंसर दिखना और बल्लेबाजों का बाल-बाल बचना आम बात है। कई बार यहां बल्लेबाजों को गंभीर चोटें भी लगी हैं। पिछले साल यहां ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन घायल हो गए थे।