IND vs AUS 1st Test Pitch Report: कांप उठेंगे भारतीय बल्लेबाज, पहले मैच की पिच रिपोर्ट आई सामने
IND vs AUS 1st Test Pitch Report: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है, खिलाड़ियों की रवानगी भी शुरू हो चुकी है। टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेलना है। ये दुनिया की सबसे खतरनाक पिचों में से एक मानी जाती रही है। इस बार पर्थ में भारत के खिलाफ खेलने के लिए कैसी पिच तैयार की गई है, इसको लेकर फैंस में काफी उत्सुकता थी। अब वहां के पिच क्यूरेटर ने खुद खुलासा कर दिया है कि उन्होंने पहले मैच के लिए कैसी पिच तैयार की है। यकीन मानिए, भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा। आप खुद भी देख लीजिए ये पिच रिपोर्ट।
संभल जाएं भारतीय बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में होगा। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट सामने आ चुकी है।
सबसे बड़ा चैलेंज आया सामने
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। पांच मैचों की इस सीरीज के पहले ही टेस्ट में भारतीय टीम को सबसे बड़े चैलेंज का सामना करना पड़ेगा जिसका खुलासा अब हो गया है।
पर्थ की पिच रिपोर्ट आई सामने
दुनिया की सबसे घातक पिचों में शुमार पर्थ की पिच को तैयार करने वाले क्यूरेटर इसाक मैकडॉनाल्ड ने खुलासा कर दिया है कि इस पिच पर जबरदस्त उछाल होगा और बहुत तेज गेंदबाजी देखने को मिलेगी।
घास छोड़ने की तैयारी
क्यूरेटर मैकडोनाल्ड ने ये भी बताया है कि वो इस पिच पर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले थोड़ी घास छोड़ने पर भी विचार कर रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि गेंद को अतिरिक्त रफ्तार मिलेगी और गेंदबाजों को उछाल के साथ वेरिएशन भी खूब मिलेगा।
कुछ ही दिन पहले दिखा था ट्रेलर
अभी कुछ ही दिन पहले की बात है जब पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच के दौरान इस मैदान पर पाकिस्तान के तीन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ और नसीम शाह ने इतनी घातक गेंदबाजी की थी, कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया 140 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
जब पाकिस्तान 89 पर ढेर हुई
पिछले साल दिसंबर में इस मैदान पर ऐसी ही पिच तैयार की गई थी जब मेहमान टीम पाकिस्तान 89 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से बहुत बड़ी जीत हासिल की थी।
चोट लगने का खतरा
पर्थ की पिच पर बाउंसर दिखना और बल्लेबाजों का बाल-बाल बचना आम बात है। कई बार यहां बल्लेबाजों को गंभीर चोटें भी लगी हैं। पिछले साल यहां ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन घायल हो गए थे।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited