1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड

IND vs AUS 3rd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक और रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से शुरू होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, लेकिन इससे भी अहम है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ब्रिस्बेन में लंबे समय बाद खेलने उतरेगी। आइए जानते हैं कि दोनों टीमें कितने सालों बाद इस मैदान पर उतरेगी और रिकॉर्ड पर भी नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

14 दिसंबर से शुरू हो मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला 18 दिसंबर तक चलेगा। और पढ़ें

02 / 05
Share

ब्रिस्बेन टेस्ट दोनों टीमों के लिए अहम

ब्रिस्बेन टेस्ट मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए अहम है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर बढ़त बनाई थी, जबकि दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर बढ़त को 1-1 से बराबर कर दिया था। अब ब्रिस्बेन में जीतने वाली टीम बढ़त हासिल कर लेगी।और पढ़ें

03 / 05
Share

ब्रिस्बेन में आंकड़ों का लेखा जोखा

ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कुल 7 टेस्ट मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 5 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि भारत ने एक मुकाबले में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। और पढ़ें

04 / 05
Share

ब्रिस्बेन में पहला मुकाबला 1947 में खेला गया था

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला 28 नवंबर 1947 में खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया को पारी और 226 रन से हार का सामना करना पड़ा था।और पढ़ें

05 / 05
Share

1430 दिनों बाद आमने-सामने होंगी भारत-ऑस्ट्रेलिया

ब्रिस्बेन के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 1430 दिन बाद यानी तीन साल 11 दिन के बाद आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 15 जनवरी 2021 को खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकेट से जीत मिली थी।और पढ़ें