भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के 5 पल जिन्होंने बदल दिया मैच का रुख

​India vs England semi final photos: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह से धूल चटा दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार के बाद ये जीत कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी बड़ी थी। इस मैच में कई ऐसे बड़े पल आए जो कि तस्वीरें में हमेशा के लिए कैद हो गए।


01 / 05
Share

जोस बटलर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सिक्का रोहित शर्मा ने उछाला था जिसपर बटलर ने हेड कॉल किया था जो कि सही निकला।​

02 / 05
Share

रोहित की शानदार पारी

​रोहित शर्मा एक बार फिर से मैच में दमदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए और इस दौरान नीचे बैठकर एक रच्नात्मक शॉट भी खेला।​

03 / 05
Share

सूर्या ने फिर दिखाया दमखम

​सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से बता दिया कि क्यों उन्हें भारत का नंबर 1 टी20 बैटर कहा जाता है। उन्होंने मुश्किल घड़ी में तेजी से रन बनाए। उन्होंने केवल 36 गेंदो पर ही 47 रन बना दिए और भारत को मजबूत स्थिति में ले गए।​

04 / 05
Share

फिल सॉल्ट और बटलर का जल्दी विकेट

​जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पारी के दौरान अपनी क्लास दिखाते हुए इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह के अलावा अक्षर पटेल ने भी बटलर को आउट कर दोनों की जोड़ी को तोड़ दिया।​

05 / 05
Share

भारतीय स्पिनर्स का जलवा

​मैच में एक बार फिर से भारतीय स्पिनर्स का जलवा रहा। अक्षर और कुलदीप यादव ने मिलकर 6 विकेट लिए और इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।​