भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के 5 पल जिन्होंने बदल दिया मैच का रुख
India vs England semi final photos: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह से धूल चटा दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार के बाद ये जीत कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी बड़ी थी। इस मैच में कई ऐसे बड़े पल आए जो कि तस्वीरें में हमेशा के लिए कैद हो गए।
जोस बटलर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सिक्का रोहित शर्मा ने उछाला था जिसपर बटलर ने हेड कॉल किया था जो कि सही निकला।
रोहित की शानदार पारी
रोहित शर्मा एक बार फिर से मैच में दमदार फॉर्म में दिखे। उन्होंने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए और इस दौरान नीचे बैठकर एक रच्नात्मक शॉट भी खेला।
सूर्या ने फिर दिखाया दमखम
सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से बता दिया कि क्यों उन्हें भारत का नंबर 1 टी20 बैटर कहा जाता है। उन्होंने मुश्किल घड़ी में तेजी से रन बनाए। उन्होंने केवल 36 गेंदो पर ही 47 रन बना दिए और भारत को मजबूत स्थिति में ले गए।
फिल सॉल्ट और बटलर का जल्दी विकेट
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पारी के दौरान अपनी क्लास दिखाते हुए इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह के अलावा अक्षर पटेल ने भी बटलर को आउट कर दोनों की जोड़ी को तोड़ दिया।
भारतीय स्पिनर्स का जलवा
मैच में एक बार फिर से भारतीय स्पिनर्स का जलवा रहा। अक्षर और कुलदीप यादव ने मिलकर 6 विकेट लिए और इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited